Viral Video: 'मुझसे गलती हो गई...' कोटा में बाइक पर खुलेआम रोमांस करने वाले कपल ने कान पकड़ कर मांगी माफी
Kota Viral Video: कोटा में खुलेआम बाइक पर रोमांस करने वाले प्रेमी जोड़े को जब पुलिस ने गिरफ्तार किया, तो दोनों ने थाने में कान पकड़कर माफी मांगी. साथ ही कहा कि मुझसे गलती हो गई.
![Viral Video: 'मुझसे गलती हो गई...' कोटा में बाइक पर खुलेआम रोमांस करने वाले कपल ने कान पकड़ कर मांगी माफी Kota Viral Video of Couple Apologizes after romancing on bike Kota Police arrested Viral Video: 'मुझसे गलती हो गई...' कोटा में बाइक पर खुलेआम रोमांस करने वाले कपल ने कान पकड़ कर मांगी माफी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/24/3d4c67d9830c5b454a03077ccf7db24e1716521052488489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kota Bike Stunt Viral Video: राजस्थान के कोटा बूंदी रोड पर बाइक पर बैठकर अश्लील वीडियो बनाने वाले प्रेमी जोड़े को पुलिस ने गुरुवार (23 मई) को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही बाइक भी जब्त कर ली गई. पुलिस अधीक्षक (शहर) डॉ अमृता दुहन ने बताया कि सोशल मीडिया पर बुधवार को एक चलती मोटर साइकिल पर अश्लील हरकत करने वाला वीडियो वायरल हो रहा था. इसे कोटा पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए इस वीडियो की जांच शुरू की तो पता चला कि वीडियो कोटा-बूंदी रोड पर रात में हर्बल पार्क के सामने बनाया गया था.
वायरल वीडियो में साफतौर से देखा जा सकता है कि एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर युवक-युवती अश्लील हरकतें कर रहे हैं. इस प्रेमी जोड़े की अश्लील हरकतों का वीडियो बाइक से ही गुजर रहे किसी व्यक्ति ने रिकॉर्ड कर लिया. अश्लीलता की हद तब पार हो गई जब युवती चलती बाइक पर काफी देर तक युवक को किस करती रही और फिर युवक को पकड़कर गले लग जाती है.
कोटा शहर की सड़कों पर रोमांस करते वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने पकड़ा, कपल ने मांगी कान पकड़कर माफी pic.twitter.com/XXZ5mFscLF
— dinesh kashyap (@newskotadk) May 24, 2024
कान पकड़कर मांगी माफी
पुलिस ने बताया कि मोटर साइकिल के नंबर के आधार पर कोटा के नांता थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके तलाश शुरू की. इसके बाद गुरुवार को कोटा के नजदीक, कैथून नगर की पुरानी नगर पालिका के पास मोटर साइकिल चला रहे युवक मोहम्मद वसीम (25) और उसकी महिला मित्र को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं गिरफ्तारी के बाद युवक युवती थाने में माफी मांगते नजर आए. बता दें प्रेमी जोड़े को जब पुलिस ने गिरफ्तार किया, तो दोनों ने थाने में कान पकड़कर माफी मांगी. साथ ही कहा किमुझसे गलती हो गई. अब ऐसी गलती दोबारा नहीं करेंगे.
खुलेआम सड़क पर रोमांस करने के इस वीडियो की खूब चर्चा हो रही थी. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में तेज रफ्तार बाइक पर रोमांस की है, जो जमकर वायरल हो रही है. इस बात से बेखबर की सड़क पर न सिर्फ आम लोग, उनके रोमांस को नोटिस कर रहे हैं, बल्कि पीछे आ रही बाइक सवार युवक हूटिंग कर रहे हैं. युवती खुलेआम युवक को किस कर रही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)