Rajasthan News: राजस्थान के कोटा में मौसम लगातार बदलता दिख रहा है. कोटा संभाग में पिछले कुछ दिनों से गर्मी का असर बढता जा रहा था, लेकिन आज सुबह से ही एक बार फिर सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. आज सुबह से ही बादल छाए हुए हैं और सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए, कोहरा भी छाया रहा जिससे वाहन चालकों को वाहन चलाने में परेशानी का सामना करना पड़ा. स्कूली बच्चे भी सुबह ठिठुरते हुए सर्दी में स्कूल पहुंचे.


दो दिन बारिश व ओलों की चेतावनी
आज से कोटा में एकाएक मौसम परिवर्तन देखने को मिला. मौसम विभाग के अनुसार, कोटा संभाग में 3 फरवरी को बादल छाए रहेंगे. वहीं कहीं-कहीं हल्की बारिश की भी चेतावनी दी गई है. जबकि 4 फरवरी को कोटा संभाग में कुछ भागों में हल्की मध्यम बारिश होने व कहीं-कहीं आकाशीय बिजली व ओलावृष्टि होने की संभावना जताई गई है. कोटा में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. जबकि 5 फरवरी को कोटा संभाग में बादल गरजने के साथ-साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है.


4 दिन से तापमान में हो रही थी बढ़ोतरी 
कोटा में पिछले कुछ दिनों से गर्मी देखने को मिल रही थी. 28 जनवरी के बाद से ही गर्मी का असर धीरे-धीरे बढ़ता गया. 29 जनवरी को मिनिमम टेंपरेचर 12.6 पहुंच गया. जबकि अधिकतम तापमान 24.3 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं 30 जनवरी को अधिकतम तापमान 25.8 डिग्री रिकार्ड किया गया. जबकि न्यूनतम तापमान में भी वृद्धि हुई और वह 13.1 रहा. 31 जनवरी की बात करें तो अधिकतम तापमान 26.3 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 15.7 डिग्री पर पहुंच गया. इसी तरह 1 फरवरी को अधिकतम तापमान 27.3 डिग्री रहा और न्यूनतम तापमान 16.8 डिग्री पर पहुंच गया. तीखी गर्मी देखने को मिल रही थी, उसके बाद 2 फरवरी को अचानक फिर से मौसम ने करवट ली और सर्दी बढ गई.


यह भी पढ़ें: Rajasthan: IAS दुल्हन को मिला IPS दूल्हा, हेलीकॉप्टर से हुई विदाई तो जुट गई भीड़, जानें कहां है पोस्टिगं?