Kota में 4 डिग्री तक गिरा पारा तो छोटे बच्चों ने लगाई गुहार, 'कलेक्टर साहब- छुट्टी बढ़ा दो, सर्दी बहुत है'
Kota Weather: शहर में ठंड और कोहरे के कारण लोगो सड़कों पर निकलने से बच रहे हैं. कोहरे के कारण विजिबिलिटी 100 मीटर तक जा पहुंची है. जिससे काम पर जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
Kota Weather Update: नए साल में कोटा जिले (Kota District) में सर्दी का सितम बढ़ गया है. गुरूवार को सुबह से ही कोहरे की चादर में शहर लिपटा रहा. न्यूनतम तापमान में गिरावट की वजह से मौसम में कड़कड़ाती ठंड के साथ गलन बढ़ गई है. पूरे दिनभर लोग धूप निकलने का इंतेजार करते रहे. इस दौरान शहर के स्टेशन क्षेत्र (Station Area) का न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया.
सीनियर तकनीकी अधिकारी कमलेश कुमार ने बताया कि बुधवार स्टेशन क्षेत्र में अधिकतम तापमान 14.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं मौसम विभाग के अनुसार कोटा शहर में न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि अधिकतम तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियर दर्ज किया गया. ठंड बढ़ने से स्कूली बच्चों ने जिला कलेक्टर से छुट्टी बढ़ाने की गुहार लगाई है.
ठंडक बढ़ने से स्कूली बच्चों के अभिभावक परेशान
कोटा शहर में विंटक वेकेशन के बाद स्कूल खुलने वाले हैं, शहर में बढ़ती ठंडक के बीच अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने की भेजने को लेकर चिंतित हैं, अभिभावकों ने उम्मीद जताई है कि जिला प्रशासन ठंड के मद्देनजर स्कूल की छुट्टियों को बढ़ा देगा. फिलहाल अभी तक इस तरह का कोई आदेश नहीं आने से लोगों में बैचेनी है, जिनके बच्चे छोटे हैं उन्हें स्कूल भेजने में बीमारी का खतरा भी बढ़ जाता है. ऐसे में सभी को आशा है कि छुट्टियां कुछ दिन और बढेंगी. वहीं अब बच्चों के साथ उनके अभिभावक प्रशासन और कलेक्टर साहब से निवेदन कर रहे हैं कि सर्दी बहुत है स्कूल की छुट्टियां बढ़ा दो.
विजिबिलिटी 100 मीटर से कम पर पहुंची
घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी घट में भी गिरावट आई है, इस दौरान शहर में विजिबिलिटी 100 मीटर तक जा पहुंची. जिससे सुबह काम पर जाने वाले लोगों और वाहन चालकों को विजिबिलिटी कम होने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वाहनों की लाइट जलाने के बाद भी सड़कों पर गाड़ियां रेंग रही थीं. ठंड और कोहरे की वजह से दुकानें भी देरी खुल रही हैं. कोहरे और ठंड के कारण सड़कों पर भीड़भाड़ कम है. ठंड से बचने के लिए शहर में लोग जगह-जगह अलाव जलाकर सर्दी से राहत पाने का जतन कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें:
Rajasthan News: उदयपुर में बना इतिहास, विदेशी से ज्यादा देशी पर्यटकों की रही भीड़