Kota Weather Update: कोटा में छाया घना कोहरा, विजिबिलिटी हुई कम, सड़कों पर रेंगती नजर आ रही गाड़ियां
Kota Weather News: राजस्थान में मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिला. पूरा राज्य इस वक्त ठंड की चपेट में है. कोटा में रविवार सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है. सड़कों पर विजिबिलिटी बहुत कम है.
![Kota Weather Update: कोटा में छाया घना कोहरा, विजिबिलिटी हुई कम, सड़कों पर रेंगती नजर आ रही गाड़ियां Kota Weather Update vehicles Speed slowed down in Kota city due to dense fog ANN Kota Weather Update: कोटा में छाया घना कोहरा, विजिबिलिटी हुई कम, सड़कों पर रेंगती नजर आ रही गाड़ियां](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/24/74799800dbd2ac3fa5adb18c43977a4d1703392199193764_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
kota News: राजस्थान के सभी जिले ठंड की चपेट में हैं. कई जिलों में कोहरे की वजह से लोगों को घरों से निकलने में दिक्कत हो रही है. ठंड की वजह से लोगों की सामान्य दिनचर्या प्रभावित हो रही है. कोटा में आज सुबह अचानक एकाएक कोहरा छा गया. देखते ही देखते कोटा और आसपास के क्षेत्र में घना कोहरा देखने को मिला. सुबह से ही कोहरे की आगोश में कोटा शहर और आसपास के क्षेत्र नजर आए. वाहनों की रफ्तार भी धीरे होती चली गई. सुबह 7:00 के बाद एकदम से कोहरा दिखाई दिया और सर्दी बढ़ गई, जिससे लोगों की दिनचर्या में परिवर्तन आ गया.
तापमान में आई गिरावट सर्दी का एहसास
कोटा संभाग में पिछले कुछ दिनों से ज्यादा सर्दी देखने को नहीं मिल रही थी और न्यूनतम टेंपरेचर 12 डिग्री के आसपास रह रहा था. वहीं अधिकतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस के आसपास रिकॉर्ड किया जा रहा था. लेकिन रविवार को सुबह सूर्योदय नहीं हो सका.
थम गई वाहनों की गति
वाहन चालकों को भी वाहन चलाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. वाहन चालकों को वाहनों की लाइट जलाकर धीरे-धीरे वाहनों को चलना पड़ा. कोहरा इतना अधिक था की विजिबिलिटी 10 मीटर के आसपास रही और लोग धीरे-धीरे गाड़ियों को चलाते रहे. कोटा के इटावा, सुल्तानपुर, रामगंजमंडी, रावतभाटा सहित अन्य क्षेत्र में घना कोहरा छाया हुआ है. पश्चिमी विक्षोभ का असर भी नजर आने लगा है. सर्दी भी बढ गई है और तापमान 10 डिग्री के नीचे पहुंच गया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)