Winter Vacation In Kota: कोटा (Kota) में सर्दी का तीखा असर देखने को मिल रहा है. यहां सुबह से ही हाड़ कंपाने वाली सर्दी से लोगों का जीवन स्तर प्रभावित हो गया है. लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे और आग के सहारे अपना समय निकाल रहे हैं. वहीं ऑफिसों में हीटर का सहारा लिया जा रहा है. कोटा के साथ-साथ उसके आसपास के जिलों में भी सर्दी काफी पढ़ रही हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों को सर्दी ने परेशान कर दिया है.


13 जनवरी तक स्कूलों में अवकाश घोषित
सर्दी का प्रकोप बढ़ने और शीतलहर की अधिक संभावना को देखते हुए जिले के समस्त राजकीय व गैर राजकीय विद्यालयों में कक्षा आठवीं तक के विद्यार्थियों की शनिवार 13 जनवरी तक छुट्टियां घोषित की गई हैं. जिला कलेक्टर एमपी मीना ने बताया कि शिक्षकों और संचालित अन्य परीक्षाओं का समय यथावत रहेगा. निदेर्शों की अवहेलना करने वाले राजकीय और निजी विद्यालयों के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.


कोटा में 4 दिन से नहीं हुए सूर्य देव के दर्शन
बता दें कोटा में शीत लहर का भी असर दिखाई दे रहा है और ठंडी हवाएं चल रही हैं. यहां पिछले चार दिनों से सूर्य देव के दर्शन नहीं हुए हैं. मौसम विभाग के अनुसार, यह स्थिति कुछ दिन और रहने वाली है. कोटा में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री आसपास बना हुआ है, लेकिन कोटा के स्टेशन क्षेत्र में पारा छह डिग्री पर पहुंच गया है. 


इस क्षेत्र में पेड़ अधिक होने से शहर की तुलना में यहां तापमान पांच से छह डिग्री कम रहता है. वहीं विजिबिलिटी 200 मीटर के करीब बनी हुई है. साथ ही सुबह के समय कोहरा भी देखने को मिल रहा है. गौरतलब है कि प्रदेश भर मेंं सर्दी का सितम बढ़ गया है. प्रदेश भर में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है.


ये भी पढ़ें- Kota Internet Ban: कोटा में रविवार सुबह बंद रहेगा इंटरनेट, प्रशासन ने जारी किया आदेश, जानें क्या है वजह