Kota Crime: महिला ने पुलिस जवान पर चाकू से किया ताबड़तोड़ वार, फिर गार्ड से बोली- 'मैंने एक आदमी को मार दिया'
Kota Crime News: पीड़ित कांस्टेबल का कहना है कि वह उधारी के पैसे लेने गया था, लेकिन महिला पैसे नहीं दे रही थी, इस बीच विवाद हो गया और ये घटना घट गई. वहीं महिला ने जबरस्ती करने का आरोप लगाया.
Rajasthan News: राजस्थान के कोटा में एक गर्लफ्रेंड ने अपने साथी पर चाकू से कई वार किये, जिससे वह वहीं बहोस होकर गिर गया. महिला को लगा कि ये मर गया, तो वह फ्लैट से नीचे आई और उसने गार्ड और वहां खड़े लोगों से कहा कि मैंने एक आदमी को मार दिया है. ये सुनकर वहां खडे़ सभी लोग चौंक गए और उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी. वहां उपस्थित लोगों ने चाकू लगने से बेहोस पड़े आदमी को अस्पताल ले गए, जहां उसका उपचार चल रहा है.
उधारी के पैसे नहीं दे रही थी महिला
कोटा के कुन्हाडी थाना क्षेत्र में एक महिला ने आरएसी जवान पर चाकू से हमला कर घायल कर देने की घटना सामने आई है. आरएसी के जवान को गंभार अवस्था में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. महिला ने आरोप लगाया है कि जवान जबरदस्ती की कोशिश कर रहा था, जिस कारण उसने अपने बचाव में उसे चाकू मार दिया. वहीं कांस्टेबल का कहना है कि वह उधारी के पैसे लेने गया था, लेकिन महिला पैसे नहीं दे रही थी, इस बीच विवाद हो गया और ये घटना घट गई.
महिला अपने ही पति से अलग रहती है
कुन्हाडी थाना पुलिस ने बताया कि ये मामला 3 मार्च की रात का है. झालावाड़ जिले के खानपुर निवासी आरएसी जवान जितेन्द्र सिंह कुन्हाड़ी में रहने वाली महिला मित्र से मिलने उसके फ्लैट पर गया था. वहां किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई जिसके बाद महिला ने आरएसी जवान पर चाकू से हमला कर दिया. महिला ने सब्जी काटने वाले चाकू से आरएसी जवान के गले, सिर और पीठ पर वार किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
थानाधिकारी गंगासहाय शर्मा ने बताया कि महिला ने कहासुनी के बाद जितेन्द्र पर ताबड़तोड़ चाकू से वार किये, जिससे वह बेहोस होकर नीचे गिर गया. महिला अपने पति से अलग रहती है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: वसुंधरा राजे के कार्यक्रम से संगठन ने बनाई दूरी, देर रात पहुंचे BJP के प्रदेश प्रभारी, साथ में थे विधायक देवनानी