Kota News: कोटा के अस्पताल में बिजली गुल रहने के दौरान महिला की मौत, बेटी ने लगाया लापरवाही का आरोप
राजस्थान के अस्पताल में सोमवार को करीब तीन घंटे तक बिजली गुल रहने के दौरान एक महिला की मौत हो गई थी. अब मृतक महिला की बेटी ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
Rajasthan News: राजस्थान के कोटा मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में सोमवार को करीब तीन घंटे तक बिजली गुल रहने का मामला सामने आया था. इस दौरान एक महिला की मौत हो गई थी. हालांकि अस्पताल प्रशासन ने बिजली गुल होने से महिला की मौत के आरोपों का खंडन किया था. वहीं अब मृतक महिला की बेटी ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
मृतक महिला की बेटी ने कहा, 'कोटा अस्पताल में बिजली की कोई व्यवस्था नहीं थी जिसके कारण मेरी मां की मृत्यु हुई है. अस्पताल ने मेरी मां के इलाज में लापरवाही की है.'बता दें कि अस्पताल में करीब 3 घंटे तक बिजली गुल रहने की वजह से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा. गर्मी में मरीज तड़पते रहे. डॉक्टरों को भी मरीजों को अंधेरे में ही टॉर्च की रौशनी में दवाइयां देनी या इंजेक्शन लगानी पड़ रही थी. आईसीयू वार्ड में तो मरीजों को सीपीआर भी टोर्च के उजाले में देनी पड़ी. इस दौरान एक महिला की मौत हो गई. हालांकि अस्पताल प्रशासन ने बिजली गुल होने से महिला की मौत के आरोपों का खंडन किया है.
फॉल्ट के कारण गुल हुई बिजली
वहां मौजूद मरीजों ने वीडियो बनाया, जिसमें डॉक्टर और स्टाफ मरीज का इलाज करते दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान मरीज भी तड़पते हुए दिखाई दे रहे हैं.जिन मरीजों को सांस लेने में दिक्कत हुई उन मरीजों को डॉक्टर और स्टाफ सीपीआर देते हुए नजर आये. बताया गया कि अस्पताल के पैनल में लोड बढ़ने से फॉल्ट आ गया था, जिससे केबल गर्म होकर जल गई.
ये भी पढ़ें-
Rajasthan News: आधी रात को लगी बैंक में आग, दो घंटे बाद पाया गया काबू, लाखों का कैश जलकर हुआ राख