Kota News: लिव इन में रह रही महिला छोड़ बूंदी भागा प्रेमी, तलाश में पीछे-पीछे पहुंची शहर, जानें- फिर क्या हुआ?
Kota Live In Relationship: बूंदी निवासी युवक और विवाहिता कोटा की एक फाइनेंस कंपनी में साथ काम करते हैं और साथ ही रहने लग गए थे. संबंध गहरे हुए तो लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे. लम्बे समय तक साथ रहे.
Rajasthan News: कोटा में एक महिला और पुरुष करीब डेढ़ साल तक किराए का कमरा रहकर रहे थे. महिला ने अपने पति को तलाक दे रखा है और वह अब शादी का दबाव बना रही थी तो वह युवक उस महिला को छोड़कर बूंदी चला गया. महिला को पता चला तो वह भी पीछे-पीछे बूंदी पहुंच गई और युवक को कई जगह तलाश किया जब वह नहीं मिला तो महिला सर्किट हाउस में जाकर सो गई. जब सुबह सर्किट हाउस स्टाफ ने देखा तो पुलिस को सूचना दी. उसे उठाने का प्रयास किया तो वह नहीं उठी. उसके बाद बाल्टी भरकर पानी उसके चेहरे पर डाला तो वह होश में आई और उसने अपनी आप बीती सुनाई.
दोनो ही फाइनेंस कम्पनी में साथ काम करते हैं
बूंदी निवासी युवक और विवाहिता कोटा की एक फाइनेंस कंपनी में साथ काम करते हैं और साथ ही रहने लग गए थे. संबंध गहरे हुए तो लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे. लम्बे समय तक साथ रहे. महिला विवाहित होने के साथ उसके दो बच्चे है और वो बूंदी निवासी युवक के साथ रहना चाहती थी, लेकिन शादीशुदा होने के चलते युवक उससे दूरी बनाता रहा. हालांकि दोनों कोटा में 6 माह तक पति पत्नी की तरह रहे. महिला ने पति को तलाक दे रखा है. महिला युवक से बार-बार शादी करने का दबाव बना रही थी इस कारण युवक परेशान हो गया और वहां से चला गया.
प्रेमी को ढूंढती हुई कोटा से बूंदी पहुंची महिला
इस घटना के बाद युवक भी अब डिप्रेशन में आ गया है. पुलिस ने बताया कि महिला बार-बार युवक को फोन करती थी, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया. जिस कारण महिला परेशान हो गई और वह कोटा से बूंदी युवक से मिलने पहुंच गई. महिला ने अपने स्तर पर प्रयास किए लेकिन युवक नहीं मिला तो वह सर्किट हाउस चली गई. यहां कमरा नहीं मिलने पर वो बीच पोर्च में सो गई. महिला को देख कर्मचारी हैरत में पड़ गए. महिला कांस्टेबल उसे लेकर थाने पहुंची इसके बाद विवाहिता को पुलिस ने सखी वन स्टाप सेंटर भेज दिया है.
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: कोटा में एक और छात्रा की संदिग्ध अवस्था मौत, कोटा में रहकर कर रही थी नीट की तैयारी