Kota Protest: कोटा संभाग यूथ कांग्रेस द्वारा कथित नीट पेपर लीक मामले में रेल रोको आंदोलन के तहत तीखा विरोध किया. यूथ कांग्रेस राजस्थान में संभाग स्तर पर बड़ा आंदोलन कर रही है. कांग्रेस कार्यकर्ता गुरुवार को कोटा रेलवे स्टेशन पर रेल रोकने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक लिया.


यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता स्टेशन के बाहर एकत्रित हुए और वहां से सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्लेटफार्म पर जाने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया. इस अवसर पर राजस्थान के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष यशवीर सूरा ने कहा कि जब नीट पीजी परीक्षाएं निरस्त हो सकती है तो नीट यूजी क्यों नहीं हो सकती. उन्होंने आरोप लगाया कि इस मामले में बड़े लोगों का हाथ हो सकता है. 


 दोबारा परीक्षा क्यों नहीं कराई जा रही?
यशवीर सूरा ने आरोप लगाया कि युवाओं के साथ उनके भविष्य के साथ यह सरकार खिलवाड़ कर रही है. हम लोग लगातार इस मांग को उठा रहे हैं, जगह-जगह पेपर लीक की बात सामने आ गई थी पेपर लीक हो चुका है तो इस पेपर को रद्द करके दोबारा परीक्षा क्यों नहीं कराई जा रही है.


यशवीर सूरा ने कहा कि यह पेपर लीक हो चुका है तो कमेटी बनाना, सीबीआई जांच करना, इसका कोई मतलब नहीं है. उन्होंने कहा कि संसद में राहुल गांधी को इस पर चर्चा करनी चाही लेकिन कोटा के ही लोकसभा अध्यक्ष ने उन्हें मौका नहीं दिया. राहुल गांधी लगातार आवाज उठा रहे हैं. इस बारे में जांच की जानी चाहिए कि इसमें बहुत बड़े लोग हो सकते हैं किसकी इसमें भूमिका है. 


 नीट रद्द नहीं हुई तो आंदोलन उग्र होगा


उन्होंने कहा कि कांग्रेस का स्टैंड क्लियर है कि हम लगातार विरोध प्रदर्शन करेंगे छात्रों की लड़ाई को लड़ेंगे और इस परीक्षा को रद्द करना पड़ेगा. तेज बरसात में भी यूथ कांग्रेस के कार्याकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया और केन्द्र सरकार को चेतावनी दी की इस परीक्षा को रद्द करें नहीं तो आंदोलन उग्र होगा.


युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़
मोइजुद्दीन गुड्डू ने आरोप लगाया कि सरकार ने रोजगार छीनने का काम किया है, पिछले 10 सालों में जो परीक्षाएं करवाई गई उसमें 70 बार पर्चा लिक हुआ है. पेपर लीक का रिकॉर्ड बना. उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को इस्तीफा देना चाहिए और पीएम मोदी द्वारा एक उच्च स्तरीय कमेटी गठित की जानी चाहिए. युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होना चाहिए. लोगों के सपने आकांक्षा को कुचलने का, दबाने का काम बंद किया जाए.


उन्होंने कहा कि यूथ कांग्रेस इन मांगों को लेकर मुखर है, सड़क से लेकर संसद तक पुरजोर विरोध किया जाएगा. देहात जिला अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने कहा कि रेल रोको आंदोलन के तहत गुरूवार को पूरे राजस्थान में प्रदर्शन किया है और आगे भी युवाओं के साथ जब भी गलत होगा उसके लिए यूथ कांग्रेस हमेशा आगे रहेगी, उसके साथ खड़ी रहेगी.  


ये भी पढ़ें: पूर्व डीजीपी की पेंशन से हर माह पत्नी को देने होंगे 50 हजार, एमपी हाई कोर्ट का सरकार को आदेश