Rajasthan Latest News: यूथ कांग्रेस की ओर से सरकार की सफलता नीट परीक्षा और लाखों छात्रों के साथ हो रहे विश्वासघात को लेकर यूथ कांग्रेस राजस्थान में संभाग स्तर पर बड़ा आंदोलन करने जा रही है. इसी क्रम में यूथ कांग्रेस कोटा संभाग का रेल रोको आंदोलन आज शुरू हो रहा है, जिसमें कोटा संभाग के यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता कोटा रेलवे स्टेशन पर रेल को रोकेंगे.
यूथ कांग्रेस के कोटा शहर जिलाध्यक्ष मोइजुद्दीन गुड्डू ने बताया कि इस आयोजन में कई बड़े नेता शिरकत कर रहे हैं. राजस्थान के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष यशवीर सूरा, प्रभारी, प्रदेश नेतृत्व के कई पदाधिकारी इस रेल रोको आंदोलन में शमिल होंगे साथ ही कोटा संभाग के चारों जिलों के जिलाध्यक्ष और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में भाग लेंगे और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर आक्रोश व्यक्त करेंगे. उन्होंने कहा कि कोटा में लाखों बच्चे आते हैं और उनका भविष्य केंद्र की मोदी सरकार खराब कर रही है.
'नीट में धांधली जग जाहिर, फिर भी नहीं हो रही निरस्त'
उन्होंने बताया कि नीट के साथ अन्य परीक्षाओं के पेपर लीक हो गए और कई लोग गिरफ्त में भी आ गए, उसके बाद भी नीट को निरस्त नहीं किया गया है. इसके साथ ही युवाओं में बढती बेरोजगारी को लेकर भी तीखा विरोध किया जाएगा. लम्बे समय से सरकार कोई वैकेंसी नहीं निकाल रही ना ही रोजगार के कोई साधन उपलब्ध करा रही है, ऐसे में सरकार को जगाने के लिए यूथ कांग्रेस का कार्यकर्ता सड़क से संसद तक लडाई लड़ने को तैयार है. नीट निरस्त नहीं होगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
ये भी पढ़े : Rajasthan Paper Leak Case: राजस्थान पेपर लीक मामले में SOG का बड़ा एक्शन, महिला आरोपी समेत 3 को दबोचा