Rajasthan Crime News: राजस्थान के कोटा (Kota) में ताश के पत्तों पर हुए विवाद में बदमाशों ने एक युवक की हत्या कर दी. युवक द्वारा बदमाशों को ताश खेलने से मना करने पर बदमाशों ने चाकुओं से हमला कर दिया. बदमाशों के सिर पर खून सवार था. युवक के साथ उन्होंने ने सड़क पर मारपीट की. युवक जान बचाकर घर में घुस गया तो घर का दरवाजा तोड़ते हुए सरिये, गंडासे सहित कई धारधार हथियारों से वार किये जबकि बीच बचाव में आये 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें कोटा हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. आरोपियों ने धारदार हथियारों से वार किया और हत्या कर फरार हो गए.


9-10 लोग खेल रहे थे ताश


गुमानपुरा थानाधिकारी लखन लाल ने बताया की हत्या की सूचना पर मौके पहुंचे थे, जहां मृतक के पड़ोसी त्रिलोक ने बताया कि पड़ोस में रहने वाला राकेश बंजारा बुधवार देर रात करीब 1 बजे घर के बाहर गली में घूम रहा था, जहां गली में 9-10 लोग ताश खेल रहे थे. इसी बीच राकेश ने उन्हें टोका तो वे आग बबूला हो गए. बदमाश नशे में धुत थे. बदमाशों ने उसे पकड़कर मारपीट शुरू कर दी. राकेश बदमाशों से जैसे-तैसे बचकर घर की तरफ भागा और घर में घुसकर गेट बंद कर लिया. बदमाशों ने राकेश का पीछा करते हुए घर के दरवाजे तोड़ डाले और परिवार में राकेश के चाचा ईश्वर सिंह, विष्णु सिंह व भाई सोनू पर तलवार व गंडासों से हमला कर दिया. 


हमले के बाद घर में चीख पुकार मच गयी. बदमाशों ने घर में छुपे राकेश को निकाला और चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. राकेश की मौके पर ही मौत हो गई, इसके बाद बदमाश हमला करने के बाद मौके से फरार हो गए. पड़ोसी, राकेश व घायल परिजनों को लेकर तुरंत कोटा एमबीएस अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने राकेश को मृत घोषित कर दिया, वहीं घायल ईश्वर सिंह, विष्णु सिंह व सोनू का एमबीएस अस्पताल में उपचार चल रहा है.


Rajasthan: करौली हिंसा के बाद एक्शन में अशोक गहलोत सरकार, राजेंद्र सिंह शेखावत की जगह अब अंकित कुमार सिंह होंगे नए DM


मारपीट की सूचना के बाद भी पुलिस नहीं पहुंची


परिजनों ने बताया कि गुमानपुरा पुलिस को सूचना के बाद भी मौके पर नहीं पहुंची और एमबीएस अस्पताल पहुंची. कोटा कोटड़ी भाई मोहल्ले में ताश पत्तों पर रोजाना रात में जुआ सट्टा चलता रहता है. इसकी सूचना पुलिस को भी है लेकिन पुलिस कुछ नहीं करती. मृतक व बदमाश एक ही मोहल्ले के है और कोई पुरानी रंजिश भी नहीं थी. परिजनों ने बताया कि हमलावर 15 मिनट तक हंगामा करते रहे और हम पुलिस को सूचना देते रहे. पुलिस वाले यह कहते रहे की हम आ रहे हैं लेकिन हत्या होने और घायल होने तक भी पुलिस नहीं पहुंची. हम जैसे-तैसे करके कोटा हॉस्पिटल पहुंचे. अगर पुलिस पहुंच जाती तो शायद यह घटना नहीं होती. 


हत्या के बाद इन बदमाशों के विरुद्ध नामजद मामला दर्ज 


थानाधिकारी लखन लाल ने बताया की परिजनों ने मारपीट व हत्या के मामले में लक्की फेफड़ा, बिजली, सूरज कश्यप, गोलू मेहरा, मन्या, विनय कश्यप व पीयूष कश्यप सहित अन्य लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दी है. जिस पर गुमानपुरा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मृतक के शरीर में चोट के निशान भी हैं वहीं दाई साइड में चाक़ू के दो गहरे जख्म हैं. बाकी अन्य लोगों के सिर-हाथ, पैरों में चोटे आई हैं. फिलहाल मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.


Rajasthan News: घरवाले सोते रह गए, जोधपुर में नौकर 12.50 लाख रुपये लेकर हुआ चंपत