Rajasthan News: मन में कुछ करने की चाहत हो, मन में जोश और जुनून हो, मेहनत में पीछे नहीं रहे और कभी हार नहीं मानी तो एक दिन सफलता कदम जरूर चूमती है. कोटा में डॉक्टर, इंजीनियर ना बन सके ना सही कई ऐसे क्षेत्र हैं जिसमें कोटा के युवा कमाल कर रहे हैं और डॉक्टर इंजीनियर को पीछे छोड़ रहे हैं. कोटा के सुल्तानपुर के पास स्थित छोटे से गांव चंपाखेड़ा के कपिल यादव ने कमाल कर दिया है. उनके यूट्यूब पर दो गाने धमाल मचा रहे हैं और अब तक इन गानों को महज तीन-चार दिन में लाखों लोग देख चुके हैं. 


15 गाने लिखे और गाए सभी सुपर डुपर हिट 
रैपर कपिल यादव ने बताया कि इन गानों की शूटिंग झालावाड़ के मानसिंह पैलेस में हुई है, जिसमें चंडीगढ़ की मॉडल मेबल जैकब की अदाएं हैं तो राम ने भी इसमें कमाल किया है. एक गाने में कपिल भी अदाकारी करते नजर आ रहे हैं. कपिल अब तक 15 से अधिक गाने लिख चुके हैं, कम्पोज कर चुके हैं और स्वयं गा चुके हैं. लगभग सभी गानों को लोगों ने बेहद पसंद किया है और लोगों ने सैकडों की संख्या में इन गानों पर रील बनाई हैं.


हार नहीं मानी तो सफलता मिलकर ही रहेगी
कपिल ने बताया कि कोटा में स्टूडेंट आते हैं और हताश होकर सुसाइड कर लेते हैं, लेकिन जीवन में हार कभी नहीं माननी चाहिए. कोटा के कॉमर्स कॉलेज में पढ़ते थे, उसके बाद एक बैंड बनाया, दूसरे काम किए सक्सेज एक बार दो बार नहीं मिली, लेकिन हार नहीं मानी और आज एक बड़ी कम्पनी के साथ काम कर मुकाम हासिल कर लिया है. उन्होंने कहा कि मैंने हार नहीं मानी पहले गांव से कोटा आया और कोटा से जयपुर और अब हरियाणा और पंजाब में काम कर रहा हूं. यहां कुछ लोगों को जॉब भी दिया है. कोटा के महावीर नगर निवासी राधिका शर्मा को चांस दिया तो वह भी अच्छे गाने गा रही हैं. कपिल ने कहा कि उन्होंने टी सीरीज और अन्य बड़ी कम्पनी के लिए काम किया है. वह गाने लिखते हैं, कम्पोज करते हैं और स्वयं गाते भी हैं।


कोटा में भी होगी शूटिंग, नए कलाकारों को मिलेगा मौका
कपिल ने बताया कि कोटा में अच्छी लोकेशन हैं और अब तो चम्बल रिवर फ्रंट और सिटी पार्क के शुरू होने से यहां और भी बेहतर काम हो सकेगा. कोटा के चौराहे बेहद खूबसूरत हैं. उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास रहेगा कि आगे आने वाले गानों की शूटिंग कोटा में हो और यहीं के लोगों को चांस मिले. उन्होंने कोचिंग स्टूडेंट के लिए भी कहा कि डॉक्टर और इंजीनियर ही जिंदगी नहीं है, जिंदगी में कई और रंग हैं जो बेहद खूबसूरत हैं.


ये भी पढ़ें:


Rajasthan News: राजस्थान को तीसरी वंदे भारत की सौगात, पीएम मोदी वर्चुअली करेंगे उद्घाटन, उदयपुर से जयपुर के बीच चलेगी ट्रेन