Kotputli Borewell Accident Update: राजस्थान के कोटपूतली में एक बोरवेल में फंसी बच्ची को 6 दिन से नहीं निकाला जा सका है. पिछले 6 दिन से लगातार जारी रेस्क्यू ऑपरेशन में अभी तक सफलता हासिल नहीं हो सकी है. शनिवार (28 दिसंबर) की शाम आखिरी केसिंग पाइप डालने के बाद रैट माइनर्स और एनडीआरएफ के जवान बोरवेल के समांतर बनाई गई सुरंग में उतरकर हॉरिजॉन्टल खुदाई कर बच्ची के पास पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं.
पाइप डल जाने के बाद रैट माइनर्स और एनडीआरएफ के प्रशिक्षित जवानों को टनल में उतरा गया है, जो 90 डिग्री पर हॉरिजॉन्टल मैन्युअल खुदाई कर करीब 8 फीट दूर बोरवेल में फंसी बच्ची तक पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं. हालांकि, अभी रेस्क्यू अभियान और कितनी देर चलेगा यह कह पाना मुश्किल है.
रेस्क्यू टीम के पास कोई जवाब नहीं
चेतना की मां धोली देवी शासन और प्रशासन से मासूम बच्ची को बचाने की गुहार लगा रही हैं. वहीं, जिला कलेक्टर और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कह रही हैं कि क्या उनकी बेटी होती तो भी ऐसा ही करते? आज सातवां दिन हो गया है. 6 दिन बीतने के बाद भी बालिका चेतना को बोरवेल से बाहर नहीं निकाला जा सका है. इस पूरे अभियान में जुटे रेस्क्यू टीम और प्रशासन के पास इस बात का कोई जवाब नहीं है कि मासूम चेतना को कब तक बताया जा सकेगा.
ऑपरेशन लगातार जारी है लेकिन अभी तक नतीजे के नाम पर कुछ हाथ नहीं लगा है. रेस्क्यू टीम अभी तक 3 साल की बच्ची चेतना को बोरवेल से बाहर नहीं निकल पाई है. जैसे-जैसे समय बीतता जा रहा है, वैसे-वैसे परिजनों और ग्रामीणों की उम्मीद और आशा दोनों धूमिल नजर आने लगी हैं. माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है तो वहीं ग्रामीण केवल मासूम चेतना के सकुशल बाहर निकालने की प्रार्थना कर रहे हैं.
सबसे ज्यादा संसाधनों का इस्तेमाल, लेकिन सफलता नहीं
अब तक के जितने भी बोरवेल हादसों में रेस्क्यू ऑपरेशन हुए हैं, उन सबसे ज्यादा संसाधन कोटपूतली बोरवेल हादसे में इस्तेमाल किए जा चुके हैं. इतने संसाधन का इस्तेमाल करने के बावजूद भी प्रशासन अभी तक मासूम बच्ची को बोरवेल से बाहर नहीं निकाल पाया है. राजस्थान में बोरवेल हादसे में हुए अब तक के सबसे लंबा रेस्क्यू ऑपरेशन कोटपूतली का है जिसमें 6 दिन बीतने के बाद भी बच्ची को बाहर नहीं निकाला जा सका. अब सवाल यह उठता है कि और कितना लंबा इंतजार करना होगा? क्या मासूम चेतना हम सबके बीच फिर मौजूद होगी या फिर प्रशासन की इस लेट लतीफी का गंभीर परिणाम भुगतना होगा.
दीपक भारद्वाज की रिपोर्ट.
यह भी पढ़ें: राजस्थान में बेरोजगारों के लिए बड़ा अपडेट, RPSC ने जारी किया भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर, यहां देखें लिस्ट