Kotputli Borewell News: राजस्थान के कोटपूतली जिले के सरुंड थाना क्षेत्र में सोमवार को बोरवेल में 150 फीट गहराई में गिरी बच्ची को सुरक्षित निकालने के प्रयास मंगलवार की रात को भी जारी रहा. थानाधिकारी मोहम्मद इमरान ने बताया कि एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें बच्ची को सुरक्षित निकालने के प्रयास में जुटी हैं.
एनडीआरएफ के सीनियर कमांडेंट योगेश मीणा ने बताया कि रिंग रॉड और अंब्रेला तकनीक से बच्ची को बोरवेल से सुरक्षित बाहर निकालने में विफल होने के बाद मंगलवार को उसे एल बैंड (लोहे की प्लेट से बना देसी जुगाड़) से खींचने का प्रयास किया जा रहा है. कोटपुतली के एसडीएम ब्रजेश चौधरी ने मंगलवार की रात को बताया कि पिछले 30 घंटों से बचाव अभियान जारी है.
पाइलिंग मशीन से हो रही खुदाई
एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें बच्चे को सुरक्षित निकालने के लिए काम कर रही हैं. इसके अलावा पाइलिंग मशीन के जरिए गड्डा खोदकर रेस्क्यू का प्रयास किया जा रहा है, ताकि बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाला जा सके. बता दें एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, सिविल डिफेंस, पुलिस और प्रशासन की टीमें 30 घंटे से ज्यादा समय से बचाव अभियान में जुटी हैं.
कोटपूतली जिले के सरूंड थाना क्षेत्र में कितरपुरा इलाके में खेत में साढ़े तीन साल की बच्ची चेतना सोमवार को दोपहर करीब तीन बजे फिसलकर बोरवेल में गिर गई थी. बच्ची की हरकतों को कैमरे में कैद किया गया और ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए बोरवेल में ऑक्सीजन पाइप उतारा गया.
वहीं दो हफ्ते पहले दौसा जिले में पांच साल का एक बच्चा बोरवेल में गिर गया था. बच्चे को सुरक्षित निकालने के लिए राहत और बचाव अभियान 55 घंटे से ज्यादा चला था. हालांकि, जब तक उसे बाहर निकाला गया, तब तक वह जिंदगी की जंग हार चुका था.