Krishna Janmashtami 2023 in Sikar: कृष्ण जन्माष्टमी (krishna Janmashtami ) पर सीकर में स्थित खाटू श्याम जी मंदिर (khatu shyam ji mandir) जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी अपडेट है. गुरुवार (7 सितंबर) को दो घंटे के लिए खाटू श्याम जी का मंदिर बंद रहेगा, उसके बाद फिर इसे पूर्व की भांति खोल दिया जायेगा. इसके लिए मंदिर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व मंदिर को भव्य रुप से सजाया जा रहा है. इसके लिए सभी तरह की बातों का विशेष ध्यान रखा जा रहा है.
पिछले कुछ सालों में यहां कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर भारी भीड़ देखने के मिलती है. हर सालों की तरह इस बार भी यहां जन्माष्टमी पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंचने का अनुमान है. श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी न हो, इसलिए मंदिर की तरफ से बड़ी अपडेट जारी की गई है.
कब बंद रहेगा मंदिर?
खाटू श्याम जी मंदिर में व्यवस्थापक संतोष शर्मा ने बताया कि सात सितंबर को कृष्ण जन्माष्टमी है. इसलिए उस दिन रात को दो घंटे मंदिर बंद रहेगा. मंदिर के द्वार के बंद होने का समय रात 10 बजे से मध्य रात्रि 12 बजे तक रहेगा. इसके बाद रात 12 बजे मंदिर का द्वार खुलेगा और विशेष आरती की जायेगी. हालांकि, मंदिर हमेशा की तरह सुबह पांच बजे ही खुलेगा. मंगला आरती की जाएगी. उसी दिन रात को 12:30 से एक बजे के बीच शयन आरती भी होगी. यह व्यवस्था कृष्ण जन्माष्टमी के दिन खाटू श्याम जी मंदिर पर रहेगी. मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए भव्य रुप से सजाया गया है. अभी से यहां पर श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती जा रही है.
मंदिर में आरती का क्या है समय?
हर दिन सुबह शीतकाल में 5 बजे और ग्रीष्म काल में 4 बजे मगंला आरती होती है. श्रृंगार आरती ग्रीष्म काल में 7 और शीतकाल में 8 बजे की जाती है. भोग आरती हमेशा दोपहर 12:30 बजे ही होती है. संध्या आरती शीतकाल में 6:30 बजे और ग्रीष्मकाल में 7:30 बजे होती है. शयन आरती शीतकाल में रात 9 बजे और ग्रीष्मकाल में 10 बजे होती है. मगर जन्माष्टमी पावन पर्व पर इसमें थोड़ा बदलाव किया गया है, इस दिन मंदिर रात को दो घंटे बंद रहेगा.