Janmashtami 2023: उदयपुर में पहली बार दही-हांडी प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी महिला टीम, फोड़ेंगी 25 फीट ऊंची मटकी, जानिए कैसी है तैयारी
Janmashtami 2023: उदयपुर की सबसे बड़ी दही-हांडी कार्यक्रम में भाग ले रही युवतियों की टीम की लीडर उदयपुर पुलिस विभाग की महिला पुलिसकर्मी है. वह पुलिसकर्मी लेडी पेट्रोल टीम में तैनात है.
Krishna Janmashtami 2023: रक्षाबंधन त्यौहार के जाते ही भगवान श्री कृष्ण के जन्मदिन यानी जमाष्टमी की पूरे भारत में तैयारियां शुरू हो गई हैं. बाजारों में शोपिंग की जा रही है, तो मंदिरों में आयोजनों की तैयारी. वहीं दही हांडी यानी मटकी फोड़ प्रतियोगिता की तैयारिया चल रही है. अधिकतर आपने मटकी फोड़ प्रतियोगिता में पुरुषों को भाग लेते हुए देखा होगा, लेकिन उदयपुर में 25 साल से ज्यादा समय से चल रहे सबसे बड़े मटकी फोड़ प्रतियोगिता में पहली बार कुछ नया देखने को मिलेगा. उदयपुर के इस सबसे बड़े आयोजन में युवतियों की टीम 25 फीट ऊंचाई पर बंधी मटकी को फोड़ेगी, यानी इस प्रतियोगिता में भाग लेगी. खास बात यह है कि युवतियों की इस टीम लीडर एक महिला पुलिसकर्मी है.
बता दें कि उदयपुर के 400 साल पुराने जगदीश मंदिर के सामने स्थिति जगदीश चौक में शहर के सबसे बड़ा दही-हांडी कार्यक्रम का आयोजन हर साल होता है. इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में देशी और विदेशी पर्यटक पहुंचते हैं. कार्यक्रम धर्मोत्सव समिति की तरफ से आयोजित किया जाता है, जिसमें 25 फीट की ऊंचाई पर मटकी बांधी जाती है. इस प्रतियोगिता में 8 टीमें भाग लेती हैं, जिसमें युवतियों की टीम पहली बार भाग ले रही है. पहले प्रयास में कोई भी टीम मटकी नहीं फोड़ पाती है तो इसे 2 फीट नीचे किया जाता है. यहां शुक्रवार को दही-हांडी कार्यक्रम होगा.
लड़कियों की तैयारी जोरों पर
उदयपुर की सबसे बड़ी मटकी फोड़ प्रतियोगिता में भाग ले रही युवतियों की टीम की लीडर उदयपुर पुलिस विभाग की महिला पुलिसकर्मी है. वह पुलिसकर्मी लेडी पेट्रोल टीम में तैनात है. इनका नाम मीनाक्षी है. मीनाक्षी ने बताया कि गरीब घर की बच्चियों को पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारी करवाती हूं. उदयपुर के अलग अलग क्षेत्र से बच्चियां आती है. अभी भर्ती के लिए फिजिकल की तैयारी करवा रही हूं. जगदीश मंदिर चौक पर दही हांडी के कार्यक्रम में भाग लेने की इच्छा हुई तो कार्यक्रम संचालकों से बात की. उन्होंने भी हां कहा तो फिर पढ़ने के लिए आने वाली बच्चियों से बात की. इसमें कुछ बच्चियों ने हां कहा. हम अभी पिछले 10 दिनों से ग्राउंड में प्रेक्टिस कर रहे है. सभी के कोचिंग का समय रहता है इसलिए सुबह 7-8 बजे तक रोजाना प्रेक्टिस करते हैं.
ये भी पढ़ें: