कुलदीप जघीना की हत्या आरोपियों को कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में किया पेश, तीन को रिमांड पर लिया गया
Kuldeep Jaghina Murder Case: राजस्थान के भरतपुर जिले में 12 जुलाई 2023 को हुई गैंगवार में कुलदीप की हत्या के आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया गया. तीन आरोपियों को 3 दिन की रिमांड पर लिया गया है.
Bharatpur Police: राजस्थान के भरतपुर जिले में 12 जुलाई 2023 को हुई गैंगवार में उद्योग नगर थाना क्षेत्र के जघीना गांव के रहने वाले कुलदीप की मौत हो गई थी और उसका साथी घायल हो गया था. आज कुलदीप की हत्या में शामिल आरोपियों को पेश किया गया. तीन आरोपियों को 3 दिन की रिमांड पर लिया गया है.
पुलिस द्वारा आज कोर्ट परिसर में भारी पुलिस जाप्ता तैनात किया गया पुलिस सिविल वर्दी में हथियारों से लैस सभी आने जाने वालों पर नजर रख रही थी. जब कुलदीप की हत्या के आरोपियों को कोर्ट में पेश किया तो वहां से किसी भी व्यक्ति को आने जाने से भी रोक दिया गया था. भरतपुर कोर्ट में कुलदीप मर्डर के 5 आरोपियों को पेश किया गया है.
मर्डर की प्लानिंग के जुर्म में किया गया था गिरफ्तार
पुलिस ने 1 आरोपी पंकज को हाल ही में कुलदीप के साथियों के मर्डर की प्लानिंग के जुर्म में गिरफ्तार किया गया था. पंकज कृपाल जघीना का भतीजा है और पुलिस ने पंकज को कुम्हेर थाने के सुपुर्द कर दिया है. क्योंकि कुम्हेर थाना में पंकज के खिलाफ कुलदीप के साथियों की रेकी करवाने का मामला दर्ज है.
शहर में चलाया सर्च ऑपरेशन
गौरतलब है की पुलिस ने एक साल पहले 12 जुलाई 2023 को कुलदीप को पेशी पर लाते समय कृपाल की गैंग के सदस्यों ने अमोली टोल प्लाजा पर राजस्थान रोडवेज की बस में गोली मार कर हत्या कर दी थी. एक साल पहले हुई घटना को देखते हुए भरतपुर की पुलिस पूरी तरह से सतर्क है. ऐसी घटना फिर न हो इस लिए पुलिस ने होटल, ढाबा, धर्मशाला और सस्पेक्टेड जगह पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया.
क्या कहना है पुलिस का
पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि आज से एक वर्ष पूर्व कृपाल जघीना की गैंग के लोगों ने कुलदीप की हत्या कर दी थी. आज भरतपुर कोर्ट में कुलदीप की हत्या के 5 आरोपियों कृपाल के भाई रविंद्र, कृपाल का लड़का आदित्य, कृपाल का भतीजा पंकज और देवेंद्र पपरेरा को पेश किया गया है. इसके साथ ही एक शुभम लवानिया नाम के आरोपी को भी पेश किया गया है.
साथियों की लोकेशन बताता था फोन पर
शुभम लवानिया नाम का युवक कृपाल के भतीजे पंकज को कुलदीप के साथियों की लोकेशन फोन पर बताता था. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कृपाल के भतीजे पंकज को कुम्हेर थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है. पंकज कुम्हेर इलाके में अजान के रहने वाले रवि ठाकुर नाम के युवक से कुलदीप के साथियों की रेकी करवा रहा था. पंकज के खिलाफ कुम्हेर थाने में भी मामला दर्ज है.
ये भी पढ़ें: पशु चारे की आड़ में अवैध डोडा चूरे की तस्करी, ढाई करोड़ के मादक पदार्थ के साथ तस्कर गिरफ्तार