CM Ashok Gehlot on Bank Manager Murder: राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में कार्यरत हनुमानगढ़ (Hanumangarh) के रहने वाले एक बैंक मैनेजर की हत्या की निंदा की है. साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार वहां शांति बहाल करने में विफल रही है. सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि हमारे नागरिकों की आतंकियों की ओर से हत्या किए जाने को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सीएम अशोक गहलोत ने कुलगाम (Kulgam) में हुई हत्या पर ट्वीट करते हुए इसे घोर निंदनीय बताया है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट किया, "जम्मू कश्मीर के कुलगाम में कार्यरत हनुमानगढ़, राजस्थान के निवासी विजय कुमार की आतंकियों की तरफ से हत्या घोर निंदनीय है. मैं ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति और परिवार को हिम्मत देने की प्रार्थना करता हूं." एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, "एनडीए सरकार कश्मीर में शांति बहाल करने में असफल रही है. केन्द्र सरकार कश्मीर में नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करे. हमारे नागरिकों की इस तरह आतंकियों की ओर से हत्या बर्दाश्त नहीं की जाएगी."
आतंकवादियों ने बैंक के अंदर मारी थी विजय कुमार को गोली
आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में गुरुवार को आतंकवादियों ने इलाकाई देहाती बैंक के कर्मचारी विजय कुमार को बैंक परिसर के अंदर गोली मार दी. उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें-
REET 2022: राजस्थान की रीट परीक्षा के लिए आवेदन लिंक फिर खुला, अब इस तारीख तक कर सकते हैं अप्लाई