Agrata Sharmma Marriage Video: जाने माने कवि और पूर्व राजनेता कुमार विश्वास ने अपनी बेटी की शादी का वीडियो शेयर किया है. कुमार विश्वास की बड़ी बेटी अग्रता शर्मा की 2 मार्च को उदयपुर में शादी हुई थी. पवित्र खंडेलवाल के साथ वो विवाह के बंधन में बधीं. अब चार दिन बाद उन्होंने अपनी बेटी की शादी वीडियो शेयर किया है. 


कुमार विश्वास की बड़ी बेटी की शादी उदयपुर में पिछोला झील के पास होटल लीला पैलेस में हुई. वीडियो में देखा जा सकता है कि अग्रता शर्मा किसी परी से कम नहीं लग रही है. अग्रता शर्मा के पास ही कुमार विश्वास और उनकी पत्नी मंजू शर्मा और उनकी दूसरी बेटी भी दिख रही हैं. 






उदयपुर में भव्य शादी समारोह


भव्य शादी समारोह में करीब 200 मेहमान शामिल हुए. कवि कुमार विश्वास की ओर से शेयर इस वीडियो में विवाह मंडप, दूल्हा और दुल्हन और मेहमान दिख रहे हैं. शादी का खूबसूरत वेन्यू भी आकर्षण का केंद्र रहा. 


अग्रता शर्मा ने विदेश में पूरी की है पढ़ाई


कुमार विश्वास की बड़ी बेटी अग्रता शर्मा की पढ़ाई विदेश में पूरी हुई है. इंग्लैंड की यूनिवर्सिटी ऑफ वारविक से बिजनेस मैनेजमेंट में बीएसएसी की डिग्री प्राप्त की है. इससे पहले उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई गाजियाबाद से की है. उन्होंने फैशन मार्केटिंग में भी मास्टर डिग्री हासिल किया है. वो 'डिजिटल खिड़की' नाम की मार्केटिंग एजेंसी भी ऑपरेट करती हैं.


कौन हैं कुमार विश्वास के दामाद?


कुमार विश्वास की बड़ी बेटी अग्रता शर्मा ने 2 मार्च पवित्र खंडेलवाल के साथ सात फेरे लिए. खंडेलवाल एक सफल कारोबारी हैं. उनकी कंपनियां अलग-अलग सेक्टर्स में काम कर रही हैं. वो डेयरी प्रोडक्ट्स बेचने वाली कंपनी के सीएफओ और को-फाउंडर हैं. पवित्र खंडेलवाल भी खुद कई प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक कुमार विश्वास की बेटी अग्रता शर्मा और दामाद बने पवित्र खंडेलवाल ने एक साथ कॉलेज में पढ़ाई की है.


ये भी पढ़ें: शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय की शाही शादी आज, जानें कौन-कौन VVIP होंगे शामिल?