Bhilwara: कुमार विश्वास ने पूछा- क्या बिहार के शिक्षा मंत्री दूसरे धर्म की पवित्र पुस्तक के बारे में ऐसी टिप्पणी कर पाते?
Bihar Education Minister Controversy: भीलवाड़ा महोत्सव (Bhilwara Mahotsav) के तहत आयोजित कवि सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे कवि कुमार विश्वास ने शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर की समझ पर सवाल उठाए हैं.
Chandrashekhar Statement on Ramcharitmanas: बिहार सरकार में शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर (Bihar Education Minister Chandrashekhar) के बयान पर बवाल जारी है. रामचरितमानस (Ramcharitmanas) पर दिए विवादित बयान की जनता, जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और साहित्यकार कड़ी निंदा कर रहे हैं. राजस्थान के भीलवाड़ा शहर पहुंचे कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) ने भी विवादित बयान की कड़े शब्दों में निंदा की है. उन्होंने शिक्षा मंत्री की समझ पर सवाल खड़े करते हुए बिहार (Bihar) के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से कार्रवाई की मांग की है.
'गलत बोलनेवाले आज सड़क पर घूम रहे हैं'
भीलवाड़ा महोत्सव (Bhilwara Mahotsav) के तहत आयोजित कवि सम्मेलन में कुमार विश्वास शिरकत करने पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि आराध्य भगवान श्रीराम के प्रति करोड़ों लोगों की आस्था है. श्रीरामचरितमानस सनातन धर्म का एक पवित्र ग्रंथ है. प्रभु श्रीराम और रामचरितमानस के खिलाफ गलत टिप्पणी देशवासी बर्दाश्त नहीं करेंगे. श्रीराम के खिलाफ गलत बोलनेवाले या अस्तित्व को नकारनेवाले लोग आज सड़क पर घूम रहे हैं. जिस प्रदेश में तक्षशिला और नालंदा जैसे विश्वविद्यालय हैं वहां के शिक्षामंत्री को इस तरह की अभद्र और अमर्यादित बात कहने का कोई अधिकार नहीं है. जिस राम की मर्यादा कथा से करोड़ों-करोड़ लोगों ने हजारों-हजार वर्षों से प्रेरणा पाई, वहां यह कहना गलत है कि रामकथा जहर घोलती है. सिर्फ कुछ वोट बैंक को हासिल करने के लिए इस तरह के बचकाने बयान देने से नेताओं को बचना चाहिए.
सीएम नीतीश से कार्रवाई की मांग-विश्वास
कुमार विश्वास ने कहा कि अगर कोई समाज या कोई धर्म इतना सहिष्णु है कि वो आंतरिक और बाह्य आलोचनाओं को स्वीकार कर लेता है तो इसका यह मतलब नहीं है कि उसे लगातार अपमानित करें. मैं सभी धर्म की पवित्र पुस्तकों और ग्रंथों का आदर करते हुए पूछना चाहता हूं कि क्या बिहार के शिक्षा मंत्री किसी अन्य धर्म की पवित्र पुस्तक के बारे में ऐसी टिप्पणी कर पाते? ऐसा करके क्या वे मंत्री रह पाते? सरकार को उनकी सुरक्षा करनी पड़ती. सौ जगह उनके खिलाफ प्रदर्शन हो रहा होता. यह सनातन समाज सहिष्णु है जो सुन लेता है. कवि ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार से शिक्षामंत्री पर कार्रवाई की मांग की. साथ उन्हें आमंत्रित किया कि अगर उनके मन में श्रीराम को लेकर कोई जिज्ञासा है तो आकर मुलाकात करें. मैं दुखी हूं कि चंद्रशेखर ने भगवान राम में आस्था रखने वाले करोड़ों लोगों के मन को चोट पहुंचाई है और यह किसी शिक्षा मंत्री को शोभा नहीं देता.
Makar Sankranti Daan: दान-पुण्य करने का महापर्व है मकर संक्रांति, राशि अनुसार जानें क्या करें दान