एक्सप्लोरर
Advertisement
Kumbhalgarh Hot Air Balloon: राजसमंद में हॉट एयर बैलून की शुरुआत, सिर्फ इतने रुपये में हवा में उड़ते हुए ले सकेंगे जंगल और झीलों का आनंद
राजस्थान के कुंभलगढ़ में हॉट एयर बैलून की शुरुआत हो गई है. इससे ट्रैकिंग, बंजी जंपिंग सहित अन्य एडवेंचर के साथ नया अध्याय शुरू हो गया है. 10 मिनट की राइड के लिए एक व्यक्ति को 1500 रुपए देने होंगे.
Hot Air Balloon starts in Kumbhalgarh: राजस्थान के उदयपुर डिवीजन को नए साल से पहले एक और एडवेंचर का तोहफा मिला है. डिवीजन के राजसमंद जिले के कुंभलगढ़ में हॉट एयर बैलून की शुरुआत हो गई है. इससे ट्रैकिंग, जीप लाइन, बंजी जंपिंग सहित अन्य एडवेंचर के साथ नया अध्याय शुरू हो गया है. इसमें 10 मिनट की राइड के लिए एक व्यक्ति को 1500 रुपए देने होंगे, जिससे 100 से 150 फीट हवा में जंगल की सैर और झीलों को निहार देख सकेंगे.
पर्यटन विभाग उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने बताया कि कुंभलगढ़ में शुरू हुए इस हॉट एयर बैलून से पर्यटकों को नया एहसास मिलेगा. यहां आने वाले पर्यटन कुंभलगढ़ दुर्ग के साथ ही हॉट एयर बैलून का लुफ्त उठा पाएंगे. अभी स्थाई तौर पर प्रदेश में सिर्फ जैसलमेर में हॉट एयर बैलून है और पुष्कर में मेले के दौरान लगता है. हॉट एयर बैलून दो पालियों में उड़ेगा. पहला सुबह 6-11 बजे और दूसरा दोपहर 4 से शाम 7 बजे तक रहेगा. इस दौरान सेफ्टी के लिए टीमें भी तैनात रहेगी.
कुंभलगढ़ पहुंचे 5,000 से ज्यादा पर्यटक
अभी पर्यटन का सीजन है. कुंभलगढ़ की बात करें तो वीकेंड में यहां 5,000 से ज्यादा पर्यटक पहुंचे और दुर्ग का दीदार किया था. इसी के साथ ही उदयपुर के शिल्प ग्राम में एक ही दिन में 17,000 लोग पहुंचे. उदयपुर और राजसमंद ने मात्र 40 किमी की दूरी होने के कारण पर्यटक जो उदयपुर आते हैं, उनमें से अधिकतर राजसमंद कुंभलगढ़ दुर्ग जाते हैं. इससे पर्यटकों को नया आनंद मिलेगा.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
झारखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion