Hot Air Balloon starts in Kumbhalgarh: राजस्थान के उदयपुर डिवीजन को नए साल से पहले एक और एडवेंचर का तोहफा मिला है. डिवीजन के राजसमंद जिले के कुंभलगढ़ में हॉट एयर बैलून की शुरुआत हो गई है. इससे ट्रैकिंग, जीप लाइन, बंजी जंपिंग सहित अन्य एडवेंचर के साथ नया अध्याय शुरू हो गया है. इसमें 10 मिनट की राइड के लिए एक व्यक्ति को 1500 रुपए देने होंगे, जिससे 100 से 150 फीट हवा में जंगल की सैर और झीलों को निहार देख सकेंगे.

 

पर्यटन विभाग उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने बताया कि कुंभलगढ़ में शुरू हुए इस हॉट एयर बैलून से पर्यटकों को नया एहसास मिलेगा. यहां आने वाले पर्यटन कुंभलगढ़ दुर्ग के साथ ही हॉट एयर बैलून का लुफ्त उठा पाएंगे. अभी स्थाई तौर पर प्रदेश में सिर्फ जैसलमेर में हॉट एयर बैलून है और पुष्कर में मेले के दौरान लगता है. हॉट एयर बैलून दो पालियों में उड़ेगा. पहला सुबह 6-11 बजे और दूसरा दोपहर 4 से शाम 7 बजे तक रहेगा. इस दौरान सेफ्टी के लिए टीमें भी तैनात रहेगी.

 



 

कुंभलगढ़ पहुंचे 5,000 से ज्यादा पर्यटक

 

अभी पर्यटन का सीजन है. कुंभलगढ़ की बात करें तो वीकेंड में यहां 5,000 से ज्यादा पर्यटक पहुंचे और दुर्ग का दीदार किया था. इसी के साथ ही उदयपुर के शिल्प ग्राम में एक ही दिन में 17,000 लोग पहुंचे. उदयपुर और राजसमंद ने मात्र 40 किमी की दूरी होने के कारण पर्यटक जो उदयपुर आते हैं, उनमें से अधिकतर राजसमंद कुंभलगढ़ दुर्ग जाते हैं. इससे पर्यटकों को नया आनंद मिलेगा.

 

ये भी पढ़ें-