Lake Pichola: उदयपुर की सबसे सुंदर पिछोला झील में भरा जा रहा पानी, पूरी गर्मी में नहीं होगी किल्लत
Lake Pichola Udaipur: इस महीने यहां काफी फेस्टिवल होने वाले हैं जिससे यहां पर्यटकों की बहार आने वाली है. इसके अलावा यहां जी-20 की बैठक होने जा रही है. इसे भरने में लगभग तीन दिन लगेंगे.
![Lake Pichola: उदयपुर की सबसे सुंदर पिछोला झील में भरा जा रहा पानी, पूरी गर्मी में नहीं होगी किल्लत Lake Pichola filled by Alsigarh Dam no shortage of water in Udaipur during summer season ANN Lake Pichola: उदयपुर की सबसे सुंदर पिछोला झील में भरा जा रहा पानी, पूरी गर्मी में नहीं होगी किल्लत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/02/48284898b50a05da849c7271df0182bf1677774184613561_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan News: राजस्थान का उदयपुर शहर अपनी झीलों के कारण विश्व प्रसिद्ध है. यहां की सबसे खूबसूरत पिछोला झील है, जो शहर के करीब डेढ़ लाख लोगों की प्यास बुझती है. सभी लोगों को गर्मी में पानी की समस्या से ना जूझना पड़े, इसके लिए झील को गुरुवार (2 मार्च) से भरना शुरू कर दिया है. इसके लिए उदयपुर के ही गुरुवार की अलसिगढ़ बांध के गेट को खोल गया है. अब मुख्य शहर की करीब आधी आबादी को इस झील के जरिये अगस्त तक भरपूर पानी मिल जाएगा. हालांकि पानी को गुरुवार को छोड़ा गया है, तो इसे भरने में करीब तीन दिन तक लग जाएंगे.
मार्च में फेस्टिवल से पर्यटको की बहार
मार्च में उदयपुर में काफी फेस्टिवल आने वाले हैं. इन फेस्टिवल की वजह से उदयपुर में बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचेंगे. ऐसे में भरी हुई झील को देखकर पर्यटक भी इसका लुफ्त उठा पाएंगे. फेस्टिवल को देखें तो 7 और 8 तारीख को होली का त्योहार आ रहा है. यहां की होली देखने और खेलने के लिए देश ही नहीं सैकड़ों की संख्या में विदेशी पर्यटक भी पहुंचते हैं. इसके साथ ही यहां जी-20 सम्मेलन भी होने जा रहा है. इसमें अलग-अलग देशों के उच्च पद पर कार्यरत अधिकारी और उनके साथ कई गेस्ट आएंगे. साथ ही मार्च के अंतिम सप्ताह में मेवाड़ फेस्टिवल है, जो काफी प्रसिद्ध है. इस फेस्टिवल को देखने के लिए भी पर्यटकों ने अभी से बुकिंग शुरू कर दिया.
दो फिट जल स्तर बढ़ेगा
जल संसाधन विभाग की तरफ से गुरुवार को अलसीगढ़ बांध के गेट खोले गए, जो पानी विभिन्न जल स्रोतों से होते हुए पिछोला झील में समाएगा. पिछोला झील की बात करें तो इसकी भराव क्षमता 11 फीट है. अभी की स्थिति में 6.8 फिट पानी भरा हुआ है, जो पानी छोड़ा गया है इससे करीब डेढ़ फीट जलस्तर बढ़ जाएगा. इससे अगस्त तक या मान सकते हैं कि पूरी गर्मी की सीजन निकल जाएगी. इसके अलावा उदयपुर में ही आकोदड़ा और मानसी वाकल बांध भी है, जहां भी पानी भरा हुआ है. वहां से भी पानी लाया जा सकता है. ऐसे कमें कह सकते है कि उदयपुर शहर में पानी की कोई समस्या नहीं आएगी.
ये भी पढ़ें: Kota News: मां ने 4 साल के मासूम बेटे को चंबल में डुबोकर उतारा मौत के घाट, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)