Lalchand Kataria Reaction: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस का हाथ छोड़ने के बाद लालचंद कटारिया ने रविवार (10 मार्च) को बीजेपी में शामिल होकर अपनी नई पारी की शुरुआत की. राजस्थान सरकार में पूर्व मंत्री और पूर्व कांग्रेस नेता लालचंद कटारिया (Lalchand Kataria) ने बीजेपी में शामिल होने पर अपनी पहली प्रतिक्रिया भी दी है. उन्होंने कहा कि सशक्त भारत बनाने में हमारी भी भूमिका होनी चाहिए और इसी कारण हमने बीजेपी का परिवार चुना है. 


लालचंद कटारिया राजस्थान की पूर्व अशोक गहलोत सरकार में कृषि मंत्री रह चुके हैं. इसके साथ ही कटारिया यूपीए सरकार में केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री के तौर पर भी जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं. कटारिया राजस्थान में झोटवाड़ा विधानसभा सीट से MLA रहे.


लालचंद कटारिया समेत कई नेता बीजेपी में शामिल


राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश की डिप्टी सीएम दीया कुमारी और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी की मौजूदगी में रविवार को लालचंद कटारिया के अलावा कई दूसरे नेताओं ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया. इसमें कटारिया के अलावा कांग्रेस के पूर्व मंत्री राजेंद्र यादव, पूर्व विधायक रिछपाल मिर्धा, विजयपाल मिर्धा समेत कई और नेता बीजेपी में शामिल हुए. प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कांग्रेस से आए इन नेताओं को बीजेपी में स्वागत करते हुए पार्टी की सदस्यता दिलाई.


कौन हैं लालचंद कटारिया?


राजस्थान में लालचंद कटारिया की पहचान एक बड़े जाट नेता के तौर पर है. वो राजस्थान में अशोक गहलोत की पूर्व सरकार में कृषि और पशुपालन मंत्री की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. राजस्थान विधानसभा में कटारिया झोटवाड़ा सीट से साल 2018 से 2023 तक विधायक रह चुके हैं. हाल में हुए राजस्थान विधानसभा चुनाव में उन्हें टिकट नहीं दिया गया था. लालचंद कटारिया ने पूर्व जयपुर ग्रामीण सीट से लोकसभा सदस्य के तौर पर प्रतिनिधत्व कर चुके हैं. वो पहले यूपीए सरकार के शासन के दौरान केंद्र में मंत्री पद की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं. 


ये भी पढ़ें:


Lok Sabha Elections: टिकट न मिलने से राजस्थान के इस पूर्व मंत्री के बेटे नाराज, कांग्रेस में जाने की चर्चा तेज