Lalit Modi Rajasthan Connection: अपने विवादों के चलते हमेशा चर्चाओं में रहने वाले पूर्व आईपीएल चेयरमैन ललित मोदी एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार उन्होंने अपने और एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के रिश्ते को सोशल मीडिया के जरिए जग जाहिर कर दिया. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर लोग उनको लेकर बातें कर रहे हैं. दरअसल हर तरफ चर्चाओं से घिरे ललित मोदी का राजस्थान से गहरा नाता रहा है. पूर्व सीएम वसुंधरा राजे से नजदीकियां हों या RCA विवाद हो राजस्थान में भी वे एक चर्चित चेहरा रहे हैं. 


नागौर से रखा क्रिकेट की दुनिया में कदम
दरअसल ललित मोदी ने राजस्थान से ही क्रिकेट की दुनिया में पहली बार कदम रखा था. साल 2002 में वे चुनाव जीतकर नागौर क्रिकेट संघ के अध्यक्ष बने थे. लेकिन मोदी का लक्ष्य राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन का अध्यक्ष बनना था. ललित मोदी के आरसीए अध्यक्ष बनने में एक पेच फंसा था, जिसके चलते आरसीए अध्यक्ष की कुर्सी तक नहीं पहुंच पा रहे थे और ये पेच था कि आरसीए के आजीवन सदस्यों की ही वोटिंग राइट था और रूंगटा ग्रुप के चलते वे अपने लक्ष्य में कामयाब नहीं हो पा रहे थे.


2005 में बने RCA के अध्यक्ष
वहीं आखिरकार साल 2003 में राजस्थान में बीजेपी ने जीत का परचम लहराया और सरकार ने स्पोर्ट्स एक्ट बनाते हुए उस नियम को रद्द कर दिया, जिसमें सिर्फ आजीवन सदस्यों को ही वोटिंग करने का हक था. अब ललित मोदी की राह आसान हो गई थी और साल 2005 में ललित मोदी आरसीए के अध्यक्ष बन गए. 


2008 में शुरू किया आईपीएल
इसके बाद साल 2008 में ललित मोदी ने क्रिकेट की दुनिया की सबसे बड़ी लीग कहे जाने वाले इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल की शुरुआत की. आईपीएल ललित मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट था. तीन साल तक उन्होंने इस लीग को चलाया लेकिन इसके बाद साल 2010 में मनी लॉन्ड्रिंग विवाद के चलते वे देश छोड़कर भाग गए. 


ये भी पढ़ें


Kota News: कक्षा दो किताब में गैर मुस्लिम बच्चों को सिखाया जा रहा अम्मी-अब्बू बोलना, बजरंग दल ने उठाया यह कदम


Udaipur News: राजस्थान का एकमात्र ऐसा कॉलेज जहां पास होते ही सीधा IIT और NIT में मिलता है एडमिशन, जानें डिटेल्स