Lata Mangeshkar Passes Away: भारत रत्न लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का 92 साल की उम्र में रविवार को मुंबई में निधन हो गया है. वो पिछले 29 दिन से ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थीं. 8 जनवरी को लता मंगेशकर की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. राजस्थान (Rajasthan) के राज्यपाल कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) ने स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है.
भारतीय संगीत के लिए अपूरणीय क्षति
राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने ट्वीट कर कहा कि, ''मां सरस्वती की उपासिका, विलक्षण प्रतिभा की धनी, भारत रत्न लता मंगेशकर जी का निधन भारतीय संगीत के लिए अपूरणीय क्षति है. विश्व में देश को गौरवान्वित करने वाली स्वर कोकिला के निधन पर शोक व्यक्त करता हूं, अपने संगीत से वे सदैव हमारे बीच रहेंगी, प्रभु उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें.''
राजस्थान में 2 दिनों का राजकीय शोक
बता दें कि, लता मंगेशकर के निधन पर राजस्थान में 2 दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है. सीएम गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि, ''भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी के निधन पर 6 व 7 फरवरी को दो दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है. इस दौरान सभी सरकारी इमारतों पर लगे राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे व कोई भी राजकीय समारोह आयोजित नहीं किया जाएगा.''
सीएम गहलोत ने जताया दुख
इससे पहले सीएम गहलोत ने ट्वीट कर कहा था कि, ''महान गायक भारत रत्न लता मंगेशकर जी के निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ. वो भारत की सुरीली आवाज थीं, जिन्होंने अपने 7 दशकों से अधिक लंबे योगदान में भारतीय संगीत को समृद्ध बनाने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया.'' उन्होंने कहा कि, उनका निधन संगीत की दुनिया के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है. भगवान उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों को शक्ति दे. उसकी आत्मा को शांति मिले.
ये भी पढ़ें: