Jodhpur News: जोधपुर में अपराधियों की खैर नहीं, ये हम नहीं बल्कि जोधपुर पुलिस कमीश्नरेट का कहना है. शहर की 20 लाख की शहरी आबादी की सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए कमीश्रनरेट ने बड़ा फैसला किया है. शहर के चप्पे -चप्पे सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. इसके साथ पुलिस की अपराधियों पर नजरदारी और बढ़ जाएगी. बता दें कि जुलाई 2020 तक पुलिस द्वारा शहर में 9 हजार सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके थे जो अब बढ़कर 12000 के आस-पास पहुंच चुका है.


अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, पुलिस कमीश्नर जोस मोहन ने कहा कि शहर में अब तक 12 हजार सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं. सरकार द्वारा तो कैमरे लगाये ही जा रहे हैं साथ ही लोगों को भी अपने स्तर पर अपने मकानों में सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपील की जा रही है.  इसके अलावा कॉमर्शियल यूनिट्स, धार्मिक स्थलों, निजी आवासीय भवनों भी कैमरे लगाने की याेजना है. 


हर थाने में भी तीसरी आंख से नजरदारी!


उन्होंने कहा कि हर जगह पर यदि कैमरे से नजरदारी रहेगी तो यह गुड गवर्नेंस को बढ़ावा देगी. इसे ध्यान में रखते हुए सभी पुलिस थानों में भी सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय लिया गया है. एक थाने में कम से कम 50 कैमरे की जरूरत होगी जो थाने के अंदर और बाहर दोनों पर पूरी तरह नजर रखेगी. इसके लिए डिमांड भेज दी गई है. 


उन्होंने कहा कि चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे केवल अपराधियों पर ही नजर नहीं रखेगी बल्कि ये शहर में किसी भी प्रकार के गैर कानूनी हरकतों पर भी रोक लगाने में मदद करेगी.  


इसे भी पढ़ें :


Rajasthan Udaan Scheme: महिलाओं को फ्री में सैनिटरी नैपकिन दे रही है राजस्थान सरकार, जानिए योजना के बारे में


Rajasthan NEET Counselling: डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए प्रोविजनल लिस्ट जारी, इस प्रकार देखें अपना नाम