(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
लॉरेंस बिश्नोई को लेकर बिश्नोई समाज का बड़ा फैसला, बनाया युवा मोर्चा का अध्यक्ष, हिंदू सेना ने दिया ये पद
Lawrence Bishnoi News: लॉरेंस बिश्नोई को गुजरात की जेल से अखिल भारतीय जीव रक्षा युवा मोर्चा का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. बिश्नोई समाज का दावा है कि वह पर्यावरण और पशुओं से प्यार करता है.
Lawrence Bishnoi News: बाबा सिद्दीकी की हत्या और सलमान खान को धमकी मामले के चलते फिर से चर्चा में आए गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को लेकर बड़ी खबर है. लॉरेंस बिश्नोई को अखिल भारतीय जीव रक्षा युवा मोर्चा का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. यह संगठन लॉरेंस बिश्नोई के परिवार द्वारा पंजाब में चलाया जाता है.
गुजरात की साबरमती सेंट्रल जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को बिश्नोई समाज ने सर्व सम्मति से इस संगठन का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया है. इसके लिए समाज ने बीते सोमवार बैठक की थी, जिसमें चर्चा के बाद इस फैसले पर मुहर लगी थी.
लॉरेंस बिश्नोई के पर्यावरण प्रेमी होने का दावा
बिश्नोई समाज की ओर से दावा किया गया है कि उनके समाज के हर व्यक्ति की तरह लॉरेंस बिश्नोई भी पर्यावरण और पशुओं से प्रेम करता है. इसी के चलते उसे अखिल भारतीय जीव रक्षा युवा मोर्चा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है.
बिश्नोई समाज लगातार यह कहता है कि गैंगस्टर लॉरेंस और बिश्नोई समाज के डीएनए में पर्यावरण का बचाव करना है और लॉरेंस इसी के लिए लड़ाई कर रहा है.
लॉरेंस बिश्नोई के लिए एक प्रमाण पत्र जारी किया है, जिसमें लिखा है कि हिन्दू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष संत युवराज-संस्थापक प्रमुख ने लॉरेंस बिश्नोई को हिन्दू सेना की सदस्यता प्रदान की है. उन्हें सेना का राष्ट्रीय प्रभारी नियुक्त किया जाता है, जिनका कार्य क्षेत्र संपूर्ण भारत निर्वाचित किया गया है.
अभिनव अरोड़ा को भी मिली जान से मारने की धमकी
10 साल के अभिनव अरोड़ा को की मां ने पुलिस में केस दर्ज कराया है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह की तरफ से उनके बेटे को जान से मारने की धमकी मिली है. इस संबंध में ज्योति अरोड़ा ने मथुरा कोतवाली पुलिस में मामला दर्ज कराया है.
यह भी पढ़ें: इंडिया गठबंधन पर सचिन पायलट का बड़ा बयान, कहा- 'कोई कितनी भी कोशिश कर ले...'