Lawrence Bishnoi Encounter Reward: क्षत्रिय करणी सेना के अध्यक्ष राज शेखावत की ओर से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मी को इनाम देने की घोषणा के बाद से बवाल शुरू हो गया है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसको लेकर दावा किया जा रहा है कि लॉरेंस बिश्नोई के एनकाउंटर के बदले इनाम घोषित करने की वजह से नाराज लोगों ने करणी सेना के अध्यक्ष राज शेखावत के साथ मारपीट की.


राज शेखावत को लेकर क्या है दावा ? 
दरअसल, फेसबुक पर वीडियो शेयर करते हुए एक व्यक्ति ने लिखा, "लॉरेंस बिश्नोई के एनकाउंटर पर 1,11,11,111 रुपये की घोषणा वाले करणी सेना के शूरवीर को जनता ने पूर्ण राशि प्रदान कर दी. पगड़ी na'ak यानी पगड़ी से माफी मांग." इस वारयल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग राज शेखावत को जबरदस्ती एक कार में बैठाने की कोशिश कर रहे हैं. इसी दौरान जोर-जबरदस्ती और खींचातानी में उनकी पगड़ी तक गिरती दिख रही है.





राज शेखावत से मारपीट का सच क्या है?
हालांकि, हमारी जांच में सामने आया कि वीडियो पुराना है और राज शेखावत के दिए गए इनाम वाले बयान से पहले का है. वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें यह 9 अप्रैल 2024 को खुद राज शेखावत की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया हुआ मिला. पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा, "पगड़ी केवल राज शेखावत की नहीं बल्कि पूरे क्षत्रिय समाज की उतरी है. इसका जवाब मिलेगा."



इसके साथ ही अन्य पोस्ट में बताया गया कि बीजेपी मुख्यालय जा रहे करणी सेना के राज शेखावत को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. ऐसे में हमारी पड़ताल में यह साफ हो गया कि वीडियो तब का है, जब राज शेखावत बीजेपी नेता परसोत्तम रूपाला के राजपूतों के बारे में दिए गए विवादित बयान के खिलाफ गुजरात के गांधीनगर में बीजेपी मुख्यालय का घेराव करने जा रहे थे. लेकिन, जैसे ही शेखावत अहमदाबाद एयरपोर्ट पर पहुंचे, गुजरात पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया था.


क्यों हुआ था विवाद?
दरअसल, केंद्रीय मंत्री रहे परसोत्तम रूपाला ने 22 मार्च को एक सभा में कहा था कि जब अंग्रेज हम पर राज कर रहे थे, तब तत्कालीन महाराजाओं ने विदेशी शासकों के सामने अपने घुटने टेक दिए और अपनी बेटियों की शादी भी उनसे करा दी. इस बयान की निंदा करते हुए राजपूत समुदाय ने विरोध किया था. इस विवाद के बाद रूपाला ने माफी भी मांगी, लेकिन विरोध प्रदर्शन नहीं थमा था. 


दरअसल, दो दिन पहले क्षत्रिय करणी सेना के अध्यक्ष राज शेखावत ने सोशल मीडिया पर कहा था कि लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मी को 1,11,11,111 रुपये दिए जाएंगे. हमारे अनमोल रत्न और धरोहर अमर शहीद सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के हत्यारे लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मी को क्षत्रिय करणी सेना यह राशि देगी. इतना ही नहीं उस बहादुर पुलिसकर्मी के परिवार की सुरक्षा और संपूर्ण व्यवस्थाओं का दायित्व भी हमारा ही रहेगा." इसके बाद से ही विवाद जारी है.





ये भी पढ़ें: बेटे के नाम पर साइबर ठगी से बाल- बाल बचीं जालोर SP की पत्नी, कॉलर के मंसूबे को ऐसे किया नाकाम