Lawrence Bishnoi News: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को लेकर राजस्थान में अब सियासत शुरू हो गई है. पिछले साल जयपुर में हुए सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के मामले में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राज सिंह शेखावत ने लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मी को एक करोड़ रुपये इनाम देने की घोषणा की थी. वहीं अब शेखावत के बयान पर बिश्नोई टाइगर फोर्स के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल भवाद ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
रामपाल भवाद ने नाराजगी जताते हुए कहा, "देश में संविधान के अनुसार अपराध की सजा दी जाती है. ऐसे बयान तालिबानी फरमान और फतवे जैसे हैं. लॉरेंस के खिलाफ जो भी मामले हैं, वह जांच का विषय है, लेकिन इतनी बड़ी ईनाम राशि देकर पुलिसकर्मियों को लॉरेंस की हत्या के लिए उकसाया जा रहा है."
बिश्नोई समाज लॉरेंस के साथ है- भवाद
रामपाल भवाद ने शेखावत के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए कहा, "लॉरेंस अकेला नहीं है, उसके साथ बिश्नोई समाज है. यदि सरकार राज शेखावत के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती, तो बिश्नोई समाज लॉरेंस के पक्ष में सड़कों पर उतरेगा. बिश्नोई समाज शिकारियों, जेहादियों और राष्ट्र विरोधियों के खिलाफ लड़ता रहेगा."
वहीं इस दौरान बिश्नोई टाइगर फॉर्म के रामूराम ने भी कहा, बिश्नोई समाज का बच्चा-बच्चा पर्यावरण संरक्षण की इस लड़ाई में लॉरेंस बिश्नोई के साथ है. इससे पहले सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्नी शीला गोगामेड़ी ने राज शेखावत के बयान पर नाराजगी जता चुकी हैं. उन्होंने कहा कि यह बयानबाजी सिर्फ जनता को भ्रमित करने के लिए की गई है.
करणी सेना के अध्यक्ष ने क्या कहा?
दरअसल, दो दिन पहले क्षत्रिय करणी सेना के अध्यक्ष राज शेखावत ने सोशल मीडिया पर कहा था कि लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मी को 1,11,11,111 रुपये दिए जाएंगे. हमारे अनमोल रत्न और धरोहर अमर शहीद सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के हत्यारे लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मी को क्षत्रिय करणी सेना यह राशि देगी. इतना ही नहीं उस बहादुर पुलिसकर्मी के परिवार की सुरक्षा और संपूर्ण व्यवस्थाओं का दायित्व भी हमारा ही रहेगा.
बता दें गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई काफी समय से गुजरात की साबरमती जेल में बंद है. दशहरे के दिन मुंबई के बांद्रा में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या हुई थी, उसके अगले दिन एक फेसबुक पोस्ट में लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने हत्या की जिम्मेदारी ली थी. इसके बाद से लॉरेंस बिश्नोई को लेकर बहस तेज हो गई है.