Lawrence Bishnoi News: क्षत्रिय करणी सेना के अध्यक्ष राज शेखावत ने हाल ही में लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मी को एक करोड़ रुपये से ज्यादा का इनाम देने की घोषणा की थी. वहीं अब राज शेखावत के बयान पर सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्नी शीला गोगामेड़ी ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि यह बयान सस्ती लोकप्रियता के लिए दिया गया है. यह भ्रमित करने वाला है.
शीला गोगामेड़ी ने आगे कहा, "इनाम रखने से क्या होता है, अगर आपके बाजुओं में ताकत है तो इनाम के बगैर किसी को जाकर मारिए. एनकाउंटर का टारगेट पुलिस वाले को दे रहे हैं. ऐसे थोड़े एनकाउंटर होता है. एनकाउंटर की कोई विधि प्रकिया होती है.
साथ ही राज शेखावत के इनाम की घोषणा पर उन्होंने कहा, "हमारी उनसे अभी बात नहीं हुई हैं, लेकिन हमारे लोगों ने उसने बात की तो उन्होंने कहा मुझे जो सही लगा मैंने बोला दिया." उन्होंने कहा, "ये बयान सस्ती लोकप्रियता के लिए दिया गया है. लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर नहीं हो सकता है, क्योंकि बिश्नोई पुलिस की गिरफ्त में है और पुलिस प्रशासन ऐसा नहीं करेगा."
ब्रांड की कॉपियां तो निकलती ही हैं- शीला
वहीं अलग-अलग करणी सेना के होने पर शीला गोगामेड़ी ने कहा, "ब्रांड की कॉपियां तो निकलती ही हैं. हमारे बीच मतभेद हो सकता है, लेकिन मनभेद नहीं हो सकता है. अगर किसी को भी न्याय दिलाने की बात आएगी तो करणी सेना हमेशा एक साथ एकजुट होकर रहेगी, इसके लिए चाहे हमें अपना ही बलिदान क्यों न देना पड़े."
शीला गोगामेड़ी के पत्नी को मिली थी धमकी
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के पत्नी ने दावा किया कि कुछ दिन पहले उन्हें भी धमकी भरा मैसेज आया था. मैसेज भेजने वाले ने लिखा था, "करणी सेना का काम बंद कर दो नहीं तो जैसे सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को घर में घुसकर मारा था, वैसे तुमको भी मार देंगे. " बता दें कि करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या पिछले साल जयपुर में कर दी गई थी. इसका आरोप लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर लगा है.