Gangster Lawrence Bishnoi: महाराष्ट्र के मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की हत्या के बाद गुजरात के साबरमती जेल में बंद में लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) की चर्चा शुरू हो गई है. वहीं, अब एक जैन मुनि का पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह लॉरेंस बिश्नोई का समर्थन करते हुए दिख रहे हैं. हालांकि, यह साफ नहीं है कि यह वीडियो कब का है और किन परिस्थियों में जैन मुनि यह बात कह रहे हैं. 


सोशल मीडिया पर एक आठ सेकेंड का पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें जैन मुनि सूर्य सागर यह कहते हुए सुने जा रहे हैं, ''आतंकवादी अफजल अगर तुम्हारा हीरो है तो लॉरेंस बिश्नोई हमारा हीरो है.''


एक अन्य वीडियो में जैन मुनि ने लॉरेंस पर कही थी यह बात 


वहीं हिंदुस्तान टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में सूर्य सागर के एक पुराने वीडियो का जिक्र किया है, जिसमें वह कहते हुए सुने जा सकते हैं,  ''मैंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लॉरेंस बिश्नोई की एक तस्वीर डाली तो कई लोगों के पेट में दर्द होने लगा. लोगों ने मुझसे पूछा कि गुरुजी आप किसका समर्थन कर रहे हैं. मैंने तो कभी उसे देखा ही नहीं है. भारत लोकतांत्रिक देश है. हमें किसका समर्थन करना है और किसका विरोध करना, यह मेरा मौलिक अधिकार है. यह मेरी विचारधारा पर निर्भर करता है कि मैं किसका समर्थन करूं और किसका नहीं करूं.''


बाबा सिद्दीकी मामले में जांच के दायरे में है लॉरेंस बिश्नोई


बता दें कि बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को मुंबई में हत्या कर दी गई थी. उनपर उस वक्त गोली चलाई गई थी, जब वह अपने बेटे और विधायक जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर खड़े थे. मामले में अब तक कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. गिरफ्तार आरोपियों से कई हैरान करने वाले खुलासे हुए हैं. वहीं, मुंबई क्राइम ब्रांच लॉरेंस बिश्नोई के एंगल से भी मामले की जांच कर रही है. 


य़े भी पढ़ें- लॉरेंस बिश्नोई के एनकाउंटर की मांग करने वाले क्षत्रिय करणी सेना के राज शेखावत से मारपीट! जानें- वायरल वीडियो का सच