Lawrence Bishnoi Latest News: महाराष्ट्र के मुंबई में एनसीपी के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या का आरोप लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर लगा है. इसके बाद राजस्थान में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का हत्या का मामला भी सुर्खियों में आग गया है. सुखदेव गोगामेड़ी का हत्या का आरोप भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग है. यहीं वजह है कि क्षत्रिय करणी सेना के अध्यक्ष राज शेखावत ने लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मी को 1 करोड़ 11 लाख 11 हजार 111 रुपये देने का ऐलान किया है.
वहीं अब सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या को लेकर उनकी बेटी उर्वशी शेखावत का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में उर्वशी कह रही हैं, "अगर हत्या के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग है तो हमें यह पता लगाना है कि लॉरेंस बिश्नोई किसके कहने पर काम कर रहा था." उन्होंने आगे कहा कि गद्दार लोगों की पहचान ही यही होती है कि हमेशा गद्दारी करते हैं और शेर लोगों की ये पहचान होती है कि मुंह पर कहते हैं, मुंह पर सुनाते हैं और मुंह पर मारते हैं.
पिछले साल हुई थी सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या
गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर महीने में जयपुर के श्याम नगर इलाके में सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या कर दी गई थी. इसके बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े गैंगस्टर रोहित गोदारा ने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की जिम्मेदारी ली थी.
रोहित गोदारा ने हिंदी में एक फेसबुक पोस्ट में कहा था, "सभी भाइयों को राम-राम, मैं रोहित गोदारा कपूरीसर, गोल्डी बराड़. भाइयों, आज सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या कर दी गई. हम इसकी पूरी जिम्मेदारी लेते हैं. यह हत्या हमने कराई है भाइयों, मैं आपको बताना चाहता हूं कि जो हमारे दुश्मनों की मदद करते हैं और उन्हें मजबूती देते हैं, उन्हें अपने घर के दरवाजे पर अपनी अर्थी तैयार रखनी चाहिए और वे यह समझ लें कि जल्द ही उनसे मुलाकात भी होगी."