महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की जांच जारी है. तो वहीं फिल्म अभिनेता को जान से मारने की धमकियों के बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इसमें लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ होने की बात कही जा रही है. इस बीच लॉरेंस बिश्नोई के चचेरे भाई रमेश बिश्नोई ने मीडिया से बातचीत में लॉरेंस को लेकर कई बातें कही हैं. उन्होंने उसे निर्दोष बताते हुए कहा कि वह पैसों का भूखा नहीं है, वह देशभक्त परिवार का बच्चा है.


एनडीटीवी से बातचीत में बाबा सिद्दीकी मर्डर केस को लेकर लॉरेंस बिश्नोई के चचेरे भाई रमेश बिश्नोई ने कहा, ''आज हर तरफ जो धूम मची हुई है या आवाज आ रही है कि लॉरेंस बिश्नोई ने ये करवा दिया. अभी तक लोगों के कहने या न्यूज चैनल पर हम ये बात देख रहे हैं कि लॉरेंस बिश्नोई ने बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली है. लेकिन सही मायने में अगर जांच होगी तो पता चलेगा कि इसके पीछे किनका हाथ था.''


सलमान खान को लेकर क्या बोले रमेश बिश्नोई?


जब रमेश बिश्नोई से पूछा गया कि ये बात भी किसी से छिपी नहीं है कि लॉरेंस फिल्म एक्टर सलमान खान के पीछे पड़ा हुआ है, उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है? इस सवाल पर उन्होंने कहा, ''हमारा समाज वन्यजीवों, पेड़ों से बहुत प्रेम करता है. इसके लिए हमारे पुरखों ने अपने प्राण दिए हैं. सलमान खान ने काले हिरण को मारा तो हर बिश्नोई का खून खौल रहा था. जिस वक्त ये कांड हुआ था, उस समय भी ये समाज वहां इकट्ठा हुआ.''


हर बिश्नोई समाज के लोगों का खून खौल रहा- रमेश बिश्नोई


उन्होंने कहा, ''ये मामला कोर्ट के अंदर था इसलिए समाज ने इसे अदालत पर ही छोड़ दिया. सलमान खान ने बिश्नोई समाज की भावना के साथ खेला है. हर बिश्नोई समाज के लोगों का खून खौल रहा है. पूरा समाज इस मामले को लेकर लॉरेंस बिश्नोई के साथ खड़ा है." 


लॉरेंस बिश्नोई के भाई ने आगे कहा, ''अभी कुछ दिन पहले उनके पिता सलीम खान ने एक बात कही जिससे अचंभा होता है. उन्होंने कहा कि मेरे लड़के को लॉरेंस गैंग पैसे के लिए तंग कर रही है. मैं बताना चाहता हूं कि बिश्नोई वो समाज है, जो अपनी मेहनत से काम करके रोजी रोटी कमाता है. हमारी भावनाएं सिर्फ हिरण ही नहीं, सभी जानवरों से जुड़ी हुई है और अगर कोई इन्हें मारता है तो हम बलिदान देते आए हैं और देते रहेंगे.'' 


लॉरेंस के पास 110 एकड़ जमीन- रमेश बिश्नोई


रमेश बिश्नोई ने अपने भाई के गैंगस्टर बनने, रंगदारी और पैसे वसूलने को लेकर पूछे गए सवालों का भी जवाब दिया, ''ऐसा अभी तक कोई मामला सामने आया नहीं है. लॉरेंस के पास 110 एकड़ जमीन है. अगर पैसे की बात होती तो जिसके बाद इतनी जमीन है, क्या वो ऐसा काम करेगा. आज तक कभी ये बात साबित नहीं हुई है कि वो रंगदारी मांग रहा है. हम इस बात को कतई मानने के लिए तैयार नहीं हैं.'' 


लॉरेंस के नाम पर मांगी जा रही रंगदारी- रमेश बिश्नोई


उन्होंने कहा, ''लॉरेंस के नाम पर रंगदारी मांगी जा रही है. कुछ लोग बिश्नोई समाज को नीचा दिखाने चाहते हैं, उनलोगों की ये हरकत हो सकती है. उसका कोई इतना बड़ा क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं था कि गैंगस्टर बन जाएगा. हम आज भी उसे निर्दोष मानते हैं. हमें कोर्ट पर भरोसा है. हमारा समाज आज भी ये मानने के लिए तैयार नहीं है कि वो बहुत बड़ा गैंगस्टर है.''


ये भी पढ़ें:


बेटे के नाम पर साइबर ठगी से बाल- बाल बचीं जालोर SP की पत्नी, कॉलर के मंसूबे को ऐसे किया नाकाम