(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan Politics: राजस्थान में महिलाओं की सुरक्षा पर राज्य सभा में चर्चा कराने की मांग, पीयूष गोयल इस नियम के तहत चाहते हैं चर्चा
Women Safety in Rajasthan:केंद्रीय मंत्री और सदन के नेता पीयूष गोयल ने राज्य सभा में जब राजस्थान में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चर्चा कराने की मांग की तो सत्ता पक्ष के सदस्यों ने नारेबाजी की.
Rajasthan News in Hindi: मणिपुर को लेकर संसद में अभी भी गतिरोध बना हुआ है. इस बीच बीजेपी ने महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे पर कांग्रेस पर हमला करना शुरू कर दिया है.बीजेपी राजस्थान में महिलाओं की सुरक्षा और गैंगरेप की घटनाओं को मु्द्दा बना रही है. वो इन मुद्दों को लेकर कांग्रेस पर हमलावर है. शु्क्रवार को राज्य सभा में पीयूष गोयल ने नियम 176 के तहत राजस्थान में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार पर चर्चा की मांग की.
केंद्रीय मंत्री और सदन के नेता पीयूष गोयल ने राज्य सभा में जब राजस्थान में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चर्चा कराने की मांग की तो सत्ता पक्ष के सदस्यों ने नारेबाजी की.
महिलाओं की सुरक्षा पर बीजेपी का आक्रमण
इससे पहले गुरुवार को राजस्थान बीजेपी की महिला नेताओं ने दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. इसमें बीजेपी नेताओं ने राजस्थान में महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों को लेकर प्रदेश की कांग्रेस सरकार को घेरा था. उनका आरोप था कि गैंगरेप की घटना पर पुलिस को जिस तरीके से एक्शन लेना चाहिए, वैसा नहीं हो रहा है. बीजेपी नेताओं ने राजस्थान सरकार के साथ-साथ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर भी निशाना साधा था. उनका कहना था कि प्रियंका रणथंबौर घूमने तो आती हैं, लेकिन किसी पीड़िता के घर नहीं जाती हैं.
बीजेपी विधायक दिया कुमारी ने कहा,''आज भीलवाड़ा के नरसिंहपुर गांव में एक बच्ची की जली हुई लाश मिली. बच्ची, मां के साथ खेत में बकरी चरा रही थी और अचानक से गायब हो गई. परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज की, खोज करने पर भट्ठी में बच्ची की जली हुई लाश मिली.'' उन्होंने कहा कि परिजनों का कहना है कि बच्ची के साथ गैंगरेप हुआ है और घटना पर जो एक्शन लेना चाहिए था, वह राजस्थान पुलिस ने नहीं लिया.
प्रियंका गांधी से पूछे सवाल
वहीं भरतपुर की सांसद रंजीता कोली ने कहा था कि राजस्थान पद्मिनी और पन्नाधाय का प्रदेश है, यहां बेटियों का सम्मान होता था लेकिन आज राजस्थान महिलाओं के खिलाफ अपराध में नंबर वन है.उन्होंने ने प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए कहा था, ''मैं लड़की हूं लड़ सकती हूं का नारा केवल कुर्सी के लिए,आज राजस्थान की बेटियों के लिए प्रियंका जी को कोई चिंता नहीं है,राजस्थान को वर्तमान सरकार ने कलंकित कर दिया है.''
ये भी पढ़ें