Rajasthan News in Hindi: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने शुक्रवार को उदयपुर में एक जनसभा को संबोधित किया. इसमें नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ (Rajendra Rathore) ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) को भाषण के लिए बुलाने की जगह सीधे अमित शाह को मंच पर बुला लिया. इस पर वसुंधरा राजे नाराज बताई जा रही हैं. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ अखबार 'दैनिक भास्कर' से बातचीत में अपना पक्ष रखा है. इस दौरान सीएम पद पर अपनी दावेदारी को लेकर भी अपनी बात रखी. आइए जानते हैं कि उन्होंने भाषण के लिए वसुंधरा राजे को क्यों नहीं बुलाया. 


पहले वसुंधरा राजे को क्यों नहीं बुलाया


जब राठौड़ से यह पूछा गया कि क्या भाषण देने वालों की सूची में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का नाम था? इस सवाल के जवाब में राठौड़ कहते हैं कि उदयपुर सभा में मंच पर मैंने कन्हैयालाल आदि मुद्दे पर बात रखी थी. गृहमंत्री अमित शाह के आने के बाद प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी का भाषण होना था. उनके बाद गृहमंत्री का भाषण कराना था. इसके बाद गृहमंत्री के कहने पर हमारी पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का भाषण हुआ.


अमित शाह ने अलग से क्या बात की? क्या विधानसभा सत्र के लिए भी कोई विशेष दिशा-निर्देश दिए हैं? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. वैसे भी हम गहलोत सरकार को विधानसभा के सत्र में चारों तरफ से घेरेंगे. कांग्रेस का असली चेहरा जनता के सामने लाएंगे. प्रदेश में गहलोत सरकार के खिलाफ बीजेपी ने माहौल खड़ा कर दिया है. अब सिर्फ मतदान का इंतजार है.


सीएम पद की दावेदारी


मंच पर मोबाइल देखते हुए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह और वसुंधरा राजे से क्या मंत्रणा हो रही थी, क्योकि ये फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल है. मोबाइल देखते हुए सिर्फ गजेंद्र सिंह शेखावत से बात हो रही थी. दरअसल सीएम अशोक गहलोत ने गलत बयानी की थी, जबकि सच्चाई ये है कि कन्हैयालाल के हत्यारों को सजा नहीं मिलने के लिए गहलोत सरकार जिम्मेवार है. इसमें सजा के लिए विशेष कोर्ट का इंतजाम नहीं होने सहित कई बिंदु शामिल हैं.


जब उनसे यह पूछा गया कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह का बयान काफी चर्चा में है कि राठौड़ साहब का राज लाने पर ईआरसीपी से पानी का रास्ता खुलेगा?
इस पर उन्होंने कहा कि वो हंसी-मजाक की बातें थीं, इसका कोई मायनें नहीं है.सीएम पद की दावेदारी के सवाल पर उन्होंने कहा,''मैं कभी इस दौड़ में नहीं रहा. आगे भी नहीं समझता. ये बातें बिलकुल गलत हैं.


ये भी पढ़ें


Rajasthan Politics: वसुंधरा राजे ने कन्हैयालाल हत्याकांड पर सीएम गहलोत को घेरा, पूछे ये 6 सवाल