Kota Politics: कोटा संभाग से राजनीति की पटकथाएं लिखी जाती रही हैं. कोटा संभाग में कई बडे दिग्गज नेता हुए जिन्होंने अपने काम से प्रभावित किया. आज कोटा में रोजगार के साधन हो या सिंचाई के लिए चंबल पर बनाए गए डैम हों या चिकित्सा के क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज हो या शिक्षा का मंदिर हो.कोटा संभाग की राजनीति में बीजेपी और कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं ने कई काम करवाए हैं. लेकिन कई नेता ऐसे भी हुए जो आए और चले गए जिनके नाम पर ज्यादा कुछ उपलब्धियां नहीं है. लेकिन कुछ नेता ऐसे भी आए जिन्होंने ऐसे बयान दिए जो कभी प्रदेश को शर्मसार कर गए तो कभी पार्टी को.किसी को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया तो किसी को सार्वजनिक मंच पर माफी मांगनी पड़ी.
कोटा संभाग के बयानवीर नेता
कोटा की बात करें तो कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही दलों में कई ऐसे नेता हैं जिनके बोल कभी भी कहीं भी बिगड़ सकते हैं. इनमें राजस्थान को मर्दों का प्रदेश कहने यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल हो या हिंदूत्व छवि रखने वाले मदन दिलावर. कोटा उत्तर के पूर्व बीजेपी विधायक प्रहलाद गुंजल हो, जिनका
ऑडियो वायरल हुआ था. उन्होंने कहा था मुझे प्रहलाद गुंजल कहते हैं, रात को नींद नहीं आएगी और जमकर गाली-गलौच के साथ धमकी दी. इसके बाद उन्हें पार्टी से निष्कासित किया गया था. अपनी ही सरकार को घेरने वाले सांगोद के कांग्रेस विधायक भरत सिंह भी ऐसे ही नेता हैं. उन्होंने कई बार गोपालन व खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और कई प्रशासनिक अधिकारियों को आड़े हाथों लिया है. एक बार तो वह काले कपडे पहनकर रंधावा के सामने पहुंच गए. उन्होंने अपने घर में रावण का पुतला लगा रखा है. ये वह नेता हैं जो अपने बयानों से खासे चर्चा में रहे हैं. किसी ने बुलंदी से आवाज उठाई तो किसी ने विधानसभा में अपनी वाणी पर संयम नहीं रखा. किसी ने फोन पर धमकी दी तो किसी का वीडियों वायरल हो गया और समाज पर भी टिप्पणी कर डाली.
नेताओं ने अधिकारियों से कान पकड़वाए
कोटा में बीजेपी के पूर्व विधायक और संसदीय सचिव भवानी सिंह राजावत भी अपनी सरकार हो या कांग्रेस की हमेशा चर्चा में रहते हैं. न्होंने कभी किसी अधिकारी को कान पकडवा दिए तो कभी किसी के गाल पर चांटा रसीद कर दिया. एक बार विधानसभा में चप्पल भी उछाल चुके हैं.वहीं लाडपुरा विधानसभा से कांग्रेस से चुनाव लड़े नईमुद्दीन गुड्डू भी कांग्रेस की बैठक में हंगाम कर चुके हैं. वो अपनी ही सरकार में विकास नहीं होने पर धारीवाल पर आरोप लगा चुके तो कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा ने कांग्रेस के मंत्री शांति धारीवाल की तारीफ कर दी.इसके साथ ही केशवराय पाटन विधायक चन्द्रकांता मेघवाल उनके पति नरेन्द्र मेघवाल के कारण चर्चा में आईं. उनके पति ने महावीर नगर थाने में सीआई को थप्पड रसीद कर दिया था.
ये भी पढ़ें