Jodhpur News: भीलवाड़ा किंग्स ने सोमवार को जोधपुर बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में खेले गए एलिमिनेटर मैच में गुजरात जायंट्स को 6 विकेट से हराकर हराकर Sky247.net लीजेंड्स लीग के फाइनल में जगह बना ली है.  5 अक्टूबर को जयपुर में होने वाले खिताबी मुकाबले में उनका सामना इंडिया कैपिटल्स से होगा. रोचक बात यह है कि क्वालीफायर मुकाबले में इंडिया कैपिटल्स ने भीलवाड़ा को हराकर फाइनल का टिकट कटाया था. अब इरफान पठान की टीम के पास कैपिटल्स से उस हार का हिसाब बराबर करने के साथ-साथ सवाई मानसिंह स्टेडियम में खिताब भी जीतने का मौका है. 


पहले बैटिंग करते हुए गुजरात जायंट्स ने तिलकरत्ने दिलशान, यशपाल सिंह, केविन ओ ब्रायन और अजंता मेंडिस की बेहतरीन पारियों की मदद से 9 विकेट पर 194 रन बनाए. स्कोर सुरक्षित लग रहा था लेकिन विलियम पोर्टरफील्ड (60) के नेतृत्व में किंग्स के बल्लेबाजों ने इसे छह विकेट और 9 गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया.


इससे पहले इस मैच में पहले खेलते हुए गुजरात ने 21 रन पर दो विकेट गंवाए थे. इसके बाद दिलशान (37 रन, 26 गेंद, 5 चौके, 1 छक्का) ने यशपाल (43 रन, 35 गेंद, 5 चौके), 1 छक्का) के साथ 45 रनों की साझेदारी की. दिलशान कुल 81 रन पर आउट हुए लेकिन यशपाल की पारी जारी रही. ऐसा लग रहा था कि यशपाल भीलवाड़ा किंग्स के खिलाफ अर्धशतकों की हैट्रिक पूरी कर लेंगे लेकिन सुदीप त्यागी ने उनका रन रथ रोक दिया. यशपाल ने ससे पहले कटक में किंग्स के खिलाफ बेहतरीन 57 और फिर 30 सितंबर को जोधपुर में ही 58 रनों की नाबाद पारी खेली थी.


केविन को पवेलियन लौटना पड़ा.
यशपाल के आउट होने के बाद केविन ने रन बनाने की जिम्मेदारी ली और 150 के पार स्कोर लेकर गुजरात को  मजबूती दी. हालांकि केविन को इसी स्कोर पर पवेलियन लौटना पड़ा.केविन ने 24 गेंदों की तूफानी पारी में दो चौके और 4 छक्के लगाए. इसके बाद श्रीलंकाई दिग्गज अजंता मेंडिस ने भी अपने बल्ले का मुंह खोला और 10 गेंदों में एक चौके और दो छक्कों की मदद से 24 रन बनाए. यह टास जीतकर पहले बैटिंग कर रही गुजरात की टीम को 9 विकेट पर 194 रनों तक पहुंचने में मदद की. भीलवाड़ा किंग्स की ओर से एस. श्रीसंत ने दो विकेट लिए जबकि टिम ब्रेसनन, मोंटी पनेसर, सुदीप त्यागी, राहुल शर्मा और फिदेल एडवर्ड्स को एक-एक सफलता मिली. गुजरात के दो खिलाड़ी क्रिस गेल और आर. एमरिट रन आउट हुए.


भीलवाड़ा किंग्स ने की शानदार शुरुआत 
जवाब में भीलवाड़ा किंग्स ने शानदार शुरुआत की. पोर्टरफील्ड औरमोर्ने वान विक (31) की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 54 गेंदों में 91 रनों की साझेदारी की. पोर्टरफ़ील्ड आग से उगल रहे थे जबकि विक सावधानी से खेल रहा थें. 18 गेंदों में चार चौके और एक छक्का लगाने वाले विक को आखिरकार केपी अपन्ना ने आउट कर दिया.


10 ओवरों की समाप्ति तक किंग्स ने 100 रन पूरे कर लिए थे. उन्हें 60 गेंदों पर 95 रन चाहिए थे और विकेट पर पोर्टरफील्ड के अलावा शेन वॉटसन (नाबाद 48 रन, 24 गेंद, 2 चौके, 5 छक्का) मौजूद थे. पोर्टरफील्ड को 105 रनों के कुल योग पर आउट कर ग्रीन स्वान ने गुजरात को बड़ी राहत दी. पोर्टरफील्ड ने 43 गेंदों पर 6 चौके और 3 छक्के लगाए.
 
इसके बाद टीम की नैया पार लगाने की कमान वाटसन और यूसुफ पठान (21 रन, 11 गेंद, 4 चौके, 1 छक्का) ने संभाली.  राह मुश्किल थी क्योंकि अंतिम 42 गेंदों पर जीत के लिए 75 रनों की जरूरत थी. दबाव का असर यह हुआ कि यूसुफ 129 के कुल योग पर अपना विकेट गंवा बैठे. उनकी जगह कप्तान और छोटे भाई इरफान पठान (22 रन, 13 गेंद, 1 चौका, 2 छक्के) ने ली. वाटसन आक्रमक थे लेकिन इरफान संभलकर खेल रहे थे. दोनों स्कोर को वहां तक ले गए जहां से 24 गेंदों पर 38 रनों की दरकार थी.

18 गेंदों पर किंग्स को 19 रनों की जरूरत
इन दोनों ने मिशेल मैक्लेघन द्वारा फेंके गए 17वें ओवर में 19 रन लेकर स्थिति को काफी हद तक नियंत्रित कर लिया. अब 18 गेंदों पर किंग्स को 19 रनों की जरूरत थी. इरफान ने भी गियर बदली लेकिन 177 के कुल योग पर आउट हो गए. 18 ओवर के बाद किंग्स को 12 गेंदों पर 12 रन चाहिए थे. वाटसन अपने नए साथी राजेश बिश्नोई (नाबाद 5) के साथ कमान संभाले हुए थे. वाटसन ने मैक्लेघन की पहली ही गेंद पर छक्का और फिर बिश्नोई ने तीसरी गेंद पर चौका लगाकर टीम का फाइनल खेलना पक्का कर दिया.


यह भी पढ़ेंः


Swachh Survekshan 2022: राजस्थान में छठी बार नंबर एक शहर बना डूंगरपुर, स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए हजारों लोगों ने दिया फीडबैक


Nathdwara News: राजस्थान के इस शहर में बनी विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा, 6 नवम्बर को होगा अनावरण