एक्सप्लोरर
Advertisement
Udaipur News: उदयपुर के जंगलों से वन्यजीवों को लेकर आई अच्छी खबर, लेपर्ड, भालू की संख्या में हुई बढ़ोतरी
Good News From Udaipur: राजस्थान में उदयपुर के जंगलों से वन्य जीवों को लेकर खुशखबरी आई है. यहां के जंगलों में पिछले कुछ समय में वन्यजीवों की संख्या में अच्छी खासी बढ़ोतरी हुई है.
Good News From Udaipur Jungle: राजस्थान में उदयपुर (Udai[pur) के जंगलों से वन्य जीवों को लेकर खुशखबरी आई है. यहां के जंगलों में पिछले कुछ समय में वन्यजीवों (Wildlife) की जनसंख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. जो वन विभाग के लिए अच्छी खबर है. जानकारी के मुताबिक सबसे ज्यादा भालू (Number Of Bear) की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. भालुओं की संख्या 11 से बढ़कर 39 हो गई है. हालांकि मोरों (Numer Of Peacock) की संख्या घटी है. वन विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 19 मोर कम हो गए हैं.
वन्य जीवों की संख्या में हुआ इजाफा
उदयपुर के जंगल हमेशा सुकून और शांति देते है. इस बार उदयपुर के जंगल से सुकून और शांति के साथ अच्छी खबर भी आई है. 16 मई को यहां के जंगलों में वन्यजीवों की गणना हुई थी. जो 17 मई की सुबह 8 बजे तक चली. इस गणना की प्राथमिक रिपोर्ट वन विभाग से जारी की गई है जिसमें वन्यजीवों की संख्या बढ़ गई है. इसमें सबसे बड़ी खुशी की बात यह है कि उदयपुर जंगल के मुख्य वन्यजीव पैंथर और भालू दोनों की संख्या में अच्छी-खासी बढ़ोतरी हुई है. हालांकि मोर की संख्या में गिरावट आना है चिंता का विषय बना हुआ है. 2019 में हुई गणना में जंगल में 1287 मोर थे, जो 2022 की गणना में घटकर 1268 रह गए हैं.
Raipur के मासूम को लेकर भीख मांगने को मजबूर है पिता, जानकर रह जाएंगे हैरान
लेपर्ड, भालू, सियार की संख्या में बढ़ोतरी
जिले के तीन अभयारण्यों जयसमंद, सज्जनगढ़, फुलवारी की नाल और बाघदड़ा नेचर पार्क में वन्यजीव गणना हुई. इसमें लंगूर और लेपर्ड की संख्या बढ़ी है. 2019 की गणना से इस बार की गणना में 19 मोर घटे हैं. इसी तरह नीलगाय 305 से घटकर 210 रह गई है, लेकिन लेपर्ड 50 से बढ़कर 56 हो गए हैं. वहीं लंगूर 1484 से बढ़कर 1517 और सियार 203 से 224 हो गए हैं. भालू की संख्या पिछली गणना में 11 थी, जो अब बढ़कर 39 हो गए हैं.
पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
वन्यजीवों की संख्या बढ़ने पर पर्यटन क्षेत्र में भी इजाफा होगा. इसके पीछे कारण है कि पर्यटन का ट्रेंड कुछ बदला है. अब पर्यटक अपनी छुट्टियां मनाने के लिए जंगल की तरफ बढ़ रहे हैं. उदयपुर में भी तीन अभ्यारण्य के साथ-साथ बाघदडा नेचर पार्क, बायोडाइवर्सिटी पार्क है जहाँ पर्यटक जाना पसंद कर रहे हैं.
ये भी पढे़ं-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
टेलीविजन
ट्रेंडिंग
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion