भरतपुर के केवलादेव नेशनल पार्क में फिर दिखा लेपर्ड, पर्यटकों के लिए एडवाइजरी जारी
Rajasthan News: भरतपुर में केवलादेव नेशनल पार्क (Keoladeo National Park) का वातावरण लेपर्ड के लिए उपयुक्त है. डेढ़ महीने बाद फिर लेपर्ड ट्रैप कमरे में कैद हुआ है.

Bharatpur News: भरतपुर के केवलादेव नेशनल पार्क (Keoladeo National Park) में एक बार फिर लेपर्ड (Leopard) दिखाई दिया. लेपर्ड की निगरानी के लिए वन विभाग ने घसोला क्षेत्र में कैमरे लगाए थे. ट्रैप कैमरे में लेपर्ड कैद हुआ है. घना पक्षी विहार प्रशासन ने पार्क के अंदर सुबह की सैर करने वालों पर रोक लगा दी है. बता दें कि लेपर्ड डेढ़ महीने पहले भी केवलादेव नेशनल पार्क के घसोला वन क्षेत्र में देखा गया था. पार्क प्रबंधन ने चेतावनी बोर्ड लगाया है.
पर्यटकों को जंगली क्षेत्र में जाने पर रोक लगाने का ऐलान किया है. पक्षियों को मुख्य सड़क से ही निहारा जा सकता है. चेतावनी बोर्ड में कहा गया है कि जंगल में लेपर्ड मिल सकता है. इसलिए अंदर जाने की कोशिश नहीं करें. गौरतलब है कि हजारों की संख्या में देश-विदेश से पर्यटक पक्षियों को निहारने राष्ट्रीय पक्षी उद्यान के अंदर जाते हैं. पर्यटकों की सुरक्षा के लिए पार्क प्रशासन ने चेतावनी जारी की है. केवलादेव घना पक्षी विहार के डीएफओ मानस सिंह ने बताया कि डेढ़ महीने पहले भी लेपर्ड देखा गया था. ऐसा लगता है कि घना पक्षी विहार का वातावरण लेपर्ड को भा रहा है.
ट्रैप कैमरे में कैद हुआ लेपर्ड
घना पक्षी विहार के अंदर 2 हजार 5 सौ चीतल हैं. जंगल भी काफी अच्छा हो गया है. पानी की कमी नहीं है. इसलिए लेपर्ड के लिए घना पक्षी विहार का वातावरण उपयुक्त है. घना पक्षी विहार के निदेशक मानस सिंह ने बताया कि सुबह की सैर को बैन कर दिया गया है.
पर्यटकों को दी गई हिदायत
लेपर्ड जानवर से सचेत रहने की जरूरत है. पर्यटक रिक्शा या साइकिल से नेचर गाइड के साथ सैर करते हैं. स्टाफ भी हिदायत देता रहता है. पर्यटकों को हिदायत दी गई है कि घूमने वाली जगह से अलग नहीं जाएं. निदेशक ने बताया कि पर्यटकों की सुरक्षा के मद्देनजर फैसला लिया गया है. अभी तक लेपर्ड का मूवमेंट घसोला वन क्षेत्र में देखा गया है. निगरानी के लिए पार्क में जगह-जगह कैमरे लगा रखे हैं.
ये भी पढ़ें- Rajasthan Weather: राजस्थान में फिर एक्टिव होगा पश्चिमी विक्षोभ, जानें कब होगी बारिश?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
