Leopard Safari: एशिया की दूसरी सबसे बड़ी झील के पास शुरू होने जा रही लेपर्ड सफारी, मात्र इतने रुपये देकर कर सकेंगे सैर
Udaipur Leopard Safari: लेपर्ड सफारी कुल 20 किलोमीटर के ट्रेक पर होगी. इसमें 14 किलोमीटर का ट्रैक पहले था और 6 किलोमीटर का नया बनाया गया है.
![Leopard Safari: एशिया की दूसरी सबसे बड़ी झील के पास शुरू होने जा रही लेपर्ड सफारी, मात्र इतने रुपये देकर कर सकेंगे सैर Leopard Safari going to start near Asia's second largest lake, will be able to visit by paying only this much money ANN Leopard Safari: एशिया की दूसरी सबसे बड़ी झील के पास शुरू होने जा रही लेपर्ड सफारी, मात्र इतने रुपये देकर कर सकेंगे सैर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/18/075a99532ef0a89f85202a9ce29a81891684380115295449_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan News: उदयपुर के पर्यटन को चार चांद लगने वाले हैं, क्योंकि यहां 22 मई से लेपर्ड सफारी शुरू होने जा रही है. प्रदेश में झालाना और आमागढ़ में अभु लेपर्ड सफारी है और अब उदयपुर में यह तीसरी खुलने जा रहा है. आपको रोमांचित करने वाली बात, इसके शुरू होने वाली जगह है. यह एशिया की दूसरी सबसे बड़ी जयसमंद झील के आस-पास स्थित घने जंगलों में होगी. इससे आप झील में बोटिंग और रिसोर्ट के लुफ्त के साथ लेपर्ड सफारी का आनंद ले पाएंगे.
खास बात यह है कि गत शाम वन विभाग की टीम यहां गश्त पर निकली थी. लेपर्ड सफारी के लिए जो ट्रेक बना है उसी पर चल रही. ट्रेक पूरा हुआ जिसमें टीम को दो जगह 4 पैंथर दिखाई दिए. ऐसे में पर्यटको के लिए शुभ संकेत हैं कि उन्हें भी पैंथर करीब से दिख पाएंगे. लेपर्ड सफारी कुल 20 किलोमीटर के ट्रेक पर होगी. इसमें 14 किलोमीटर का ट्रैक पहले था और 6 किलोमीटर का नया बनाया गया है.
सफारी का टोटल खर्चा 596 रुपए
सफारी जिप्सी में होगी जिसके लिए टैंडर निकाले गए तो अब तक 2 बुक हो चुकी है. अभी 4 का इंतजार किया जा रहा है. रही बात किराए की तो प्रति व्यक्ति 780 रुपए के खर्च आएगा. इसमें सेंचुरी में घूमने का 130, 300 रुपए व्हीकल चार्ज, 2500 रुपए जीप किराया. साथ ही एक बार में जिप्सी में 6 लोग ही सवार हो पाएंगे. ऐसे में टोटल खर्च 3580 रुपए आएगा जिसमें प्रतिव्यक्ति करीब 596 रुपए होगा.
30 पैंथर सहित कई वन्यजीव हैं यहां
सेंचुरी की बात करें तो उदयपुर संभाग ही ऐसी एक मात्र जगह है जहां 6 सेंचुरी है, जिसमें से एक जयसमंद है. यहां पर्यटको को दो फायदे हैं, एक तो एशिया की दूसरी सबसे बड़ी झील में बोटिंग का लुफ्त उठा पाएंगे और दूसरा लेपर्ड सफारी कर पाएंगे. यानी पूरा एक दिन जयसमंद में नाम होगा. वहीं वन्यजीवों की बात करे तो यहां करीब 30 लेपर्ड है. इसके अलावा सांभर, चिंकारा, भालू, लंगूर, मोर, नीलगाय, खरगोश, लोमड़ी, जंगली सुअर, जरख, सैही, अजगर, चित्ती, कोबरा, उड़न सांप सहित अन्य वन्यजीव भी देखने को मिलेंगे.
ये भी पढ़ें:- मौसम की दोहरी मार! राजस्थान में आकाशीय बिजली गिरने से दो की मौत, 3 अन्य युवक आग में झुलसे
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)