Jodhpur News: आसाराम को एक और मामले में उम्र कैद, गुरु पूर्णिमा के दिन शिष्या से किया था बलात्कार
Rajasthan News: पीड़िता की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर के मुताबिक गुरु पूर्णिमा के दिन आसाराम ने अपने फार्म हाउस शांति वाटिका में देसी घी से सिर का मालिश करवाने के बहाने उसके साथ बलात्कार किया था.
जोधपुर: यहां की सेंट्रल जेल में बंद आसाराम को गुजरात के गांधीनगर सेशन कोर्ट ने एक और मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई है.आसाराम पर चल रहा ये मामला 10 साल पुराना है.शिष्या से बलात्कार और अप्राकृतिक कृत्य करने की घटना 2001-06 तक की है. इसमें पीड़ित ने आरोप लगाया था आसाराम ने अहमदाबाद स्थित आश्रम में घटना को अंजाम दिया.घटना के बाद पीड़ित डर की वजह से चुप रह गई थी.आसाराम के खिलाफ जोधपुर में 2013 में मामला दर्ज हुआ था. इसके बाद हिम्मत आने पर पीड़िता ने आसाराम के विरुद्ध बलात्कार का मामला उसी साल दर्ज करवाया. इस मामले की 10 साल तक कोर्ट में सुनवाई हुई. आसाराम को सेक्शन 342, 357, 376 और 377 के तहत दोषी करार दिया गया है. सरकारी अधिवक्ता ने आसाराम को आदतन अपराधी बताया है.
क्या कहती है पीड़िता की एफआईआर
पीड़िता की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर के मुताबिक गुरु पूर्णिमा के दिन आसाराम ने मुझे भीड़ में से मुझे एक वक्ता के रूप में चुना था. इसके बाद आसाराम के फार्म हाउस शांति वाटिका में मुझे बुलाया गया. आश्रम का एक अन्य व्यक्ति मुझे आसाराम के फार्म हाउस ले गया. आसाराम ने मुझे हाथ पैर धो कर कमरे के अंदर बुलाया. बाद में मुझे एक कटोरी घी मंगवाकर सिर की मालिश करने को कहा. मालिश के दौरान आसाराम ने गंदी हरकतें शुरू कर दीं. जब पीड़िता ने भागने की कोशिश की, लेकिन आसाराम ने समर्पण के लिए मजबूर कर दिया.इसके बाद आसाराम ने बलात्कार के बाद अप्राकृतिक दुराचार भी किया. इस मामले में पीड़िता ने हिम्मत दिखाते हुए 2013 में एफआईआर दर्ज करवाई.
आसाराम के पतन की शुरूआत कब हुई
कथावाचक आसाराम पहले भी विवादों में रह चुके हैं. उनपर कई तरह के आरोप लगे, लेकिन 2013 में आसाराम पर जो आरोप लगा उसने आसाराम की दशा और दिशा ही बदल दी. पीड़िता के अधिवक्ता पीसी सोलंकी ने बताया कि 15 अगस्त 2013 को छिंदवाड़ा गुरुकुल की एक नाबालिग छात्रा ने आसाराम पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया. 19 अगस्त को लड़की के परिजन आसाराम से मिलने के लिए दिल्ली पहुंचे. लेकिन उसने मिलने से मना कर दिया. इसके बाद लड़की के परिजनों ने दिल्ली के कमला नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. 20 अगस्त को मेडिकल के बाद आसाराम पर रेप का केस दर्ज हुआ. घटना राजस्थान के जोधपुर के मणाई आश्रम की थी, इसलिए मामला जोधपुर पुलिस को ट्रांसफर कर दिया गया. आसाराम को आश्रम से 31 अगस्त की रात गिरफ्तार किया गया. उसे जोधपुर लाया.इसके बाद से ही वह जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद है. उसे 25 अप्रैल 2018 को अंतिम सांस तक कठोर कारावास की सजा सुनाई गई थी.
शिष्यों ने बताया साजिश
गुजरात की अदालत की ओर से सजा सुनाए जाने के बाद हिंदू सेना ने इसे साजिश बताया है. सेना के राष्ट्रीय सचिव बम बम ठाकुर ने कहा कि एक दिन में तीन-तीन शहरों में सत्संग में उपस्थित रहने वाले बापू को बलात्कार की क्या आवश्यकता थी.उन्होंने पूछा कि क्या उनके पास इसके लिए समय था? उन्होंने कहा कि आसाराम जी की हजारों करोड़ की संपत्ति को हड़पने के लिए उनके करीबी शिष्यों ने ही उन्हें फंसाया है.
ये भी पढ़ें