Lioness in Kota: कोटा शहर में लंबे समय से बब्बर शेर की दहाड़ सुनाई नहीं दे रही थी,लेकिन अब यहां बब्बर शेर दहाडेगा और लोगों को इसके दीदार भी हो सकेंगे.अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क में जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क से कर्नाटक की शेरनी सुहासिनी लाई गई है.प्रधान मुख्य वन संरक्षक और मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक जयपुर के निर्देशन में बब्बर शेरनी सुहासिनी को नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क से अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क शिफ्ट किया गया है.वन्यजीव उपवन संरक्षक सुनील गुप्ता के मुताबिक बायोलॉजिकल पार्क में एक मेल टाइगर,एक फीमेल टाइगर और एक फीमेल लॉयन को नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क जयपुर से अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क में शिफ्ट करने के लिए केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण से स्वीकृति से स्वीकृति मिली थी.
210 किलो वजन,रोज खाती है 12 किलो मांस
डॉक्टर विलासराव गुलहाने की देखरेख में एक टीम को नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क भेजा गया था.टीम ने अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क में शेरनी सुहासिनी को शिफ्ट कर दिया है.इस दौरान सीजेडए की प्रोटोकॉल की पालना की गई.उन्होंने बताया कि सुहासिनी का पांच जनवरी 2012 को बैनरगट्टा जूलोजिकल पार्क बैंगलुरु कर्नाटक में जन्म हुआ था.चार साल की होने के बाद 2016 में वहां से उसे नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में शिफ्ट किया गया था.वर्तमान में ये शेरनी 11 साल की हो गई है.उन्होंने बताया कि शेरनी को नियमानुसार 21 दिन क्वारेंटाइन किया जाएगा.इस दौरान नियमित रूप से उसका स्वास्थ्य का परीक्षण वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ.विलासराव गुल्हाने करेंगे. इसके बाद उसे पर्यटकों को देखने की स्वीकृति दी जाएगी.वर्तमान में शेरनी का वजन 210 किलोग्राम है. उसके खाने के लिए आठ किलो मटन और चार किसो चिकन दिया जा रहा है.
शावकों की 24 घंटे निगरानी
वहीं दूसरी ओर रणथंबोर में एक शेरनी के मर जाने से उसके दोनों शावकों को कोटा शिफ्ट कर दिया गया था. उनकी देखरेख की जा रही है.उन्हें 24 घंटे सीसीटीवी की निगरानी में रखा जा रहा है.दोनों शावकों के स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखा जा रहा है.शावकों की देखभाल कर रहे डॉ.तेजेंद्र रियाड के अनुसार दोनों शावकों को प्राकृतिक वातावरण देने के लिए कराल एरिया में रिलीज किया गया है.शावक दिन में सोते हैं,शाम होते ही एनक्लोजर में चहल-कदमी शुरू कर देते हैं.अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क में टाइगर के दोनों शावक स्वस्थ हैं.वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ. विलासराव गुल्हाने के अनुसार दोनों शावक पर्याप्त मात्रा में बॉयलर मीट का सेवन कर रहे हैं. दोनों शावकों को केट मिल्क रिप्लेसर दिया जा रहा है.दोनों शावकों का वजन पहले से बढ़ गया है.कुछ समय बाद दोनों को इंक्लोजर में रिलीज किया जाएगा.
ये भी पढ़ें
Rajasthan News: उदयपुर में जुटेंगे आठ राज्यों के 250 कलाकार, 25 फरवरी से होगा नाट्य समारोह