Sirohi News: दीपावली के नजदीक होने पर शराब तस्कर सक्रिय हो रहे हैं. उन्हीं पर नकेल कसने को लेकर सिरोही पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार भी फिलहाल अपनी पूरी टीम के साथ ताबड़तोड़ एक्शन में है. आज एक बार फिर आबूरोड रीको थाना पुलिस ने अवैध शराब से भरे टैंकर को पकड़ा है. जिसमें से 526 अवैध शराब की पेटियां जब्त की हैं. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार किया है. मामले को लेकर पुलिस पूछताछ की जा रही है.


शराब तस्करों ने अपनाया नया तरीका


एक बड़े टैंकर को विशेष तरीके से तैयार करके उसमें खांचे बनाकर शराब की खेप भरी गई. किसी को शक न हो इसलिए यह नया तरीका अपनाया गया. अक्सर इस प्रकार के टैंकरों में ऑयल पेट्रोल डीजल जैसे ईधन को ले जाया जाता है. परन्तु अब तस्कर भी इस प्रकार के टैंकरों का उपयोग शराब तस्करी में उपयोग कर रहे हैं.


नाकेबंदी के दौरान हुई कार्रवाई 


माउंट आबू  डीएसपी गोमाराम ने बताया कि राजस्थान-गुजरात सीमा पर स्थित मावल चौकी पर लगातार नाकेबंदी कर अवैध शराब पर कार्रवाई की जा रही है. इसी सिलसिले में शुक्रवार को थाना कार्यवाहक थानाधिकारी पूराराम के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा नाकेबंदी के दौरान संदेह होने पर एक डीजल के टैंकर को रुकवाया गया.


इस दौरान ड्राइवर से पूछताछ में शक हुआ. जिस पर टैंकर की तलाशी ली गई तो जिसमें टैंकर के ऊपर 4 ब्लॉक लगे थे. जिसमें से तीन खुले थे और एक बंद था. जिस पर पुलिस को शक हुआ. पुलिस ने जब टैंकर को चेक किया तो उसमें अवैध शराब भरी हुई थी.


टैंकर के पीछे वॉल्व लगा हुआ था. ताकि पुलिस को चकमा दिया जा सके. पुलिस ने टैंकर के एक हिस्से को कटर मशीन की मदद से काटा और शराब की पेटी की गिनती की गई. इस दौरान 526 पेटी टैंकर से बरामद की गईं. जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत 50 लाख रुपये आंकी जा रही है. सिरोही पुलिस की यह पिछले तीन दिन में यह तीसरी बड़ी कार्रवाई है. बुधवार को एक ट्रक से 292 पेटी अवैध शराब की पकड़ी थी तो गुरुवार को एक कार से हवाला के 7 करोड़ रुपये बरामद किए गए थे.


वहीं आज शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए टैंकर से अवैध शराब की खेप पकड़ी. जिसकी कीमत 50 लाख से अधिक है. दीपावली पर्व को देखते हुए पुलिस लगातार एक्शन में है ओर राजस्थान गुजरात बॉडर पर लगातार वाहनों की गहनता से तलाश की जा रहीं है.


ये भी पढ़ें-


MP Bypoll 2024: बीजेपी प्रत्याशी ने एक-दो नहीं, विजयपुर से चार नामांकन किए दाखिल, जानें वजह


(सिरोही से तुषार पुरोहित की रिपोर्ट)