ड्राइ स्टेट गुजरात (Dry State Gujarat) में शराबबंदी (Liquor Bban) हैं. शराब के उत्पादन से लेकर सेवन पर प्रतिबंध है. अवैध शराब की सप्लाई के खिलाफ राजस्थान की पुलिस (Rajasthan Police) गुजरात बॉर्डर (Gujarat Border) पर कार्रवाई करती रहती है. पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए तस्कर नए नए प्रयोग करते हैं. इस बार भी तस्करों ने शराब की सप्लाई करने का अनोखा प्रयोग किया लेकिन पुलिस की नजरों से नहीं बच पाए. चेकिंग के दौरान डूंगरपुर पुलिस (Dungarpur Police) ने मिनी ट्रक से 50 लाख कीमत की शराब जब्त की है. पंजाब की शराब को गुजरात ले जाने की तैयारी थी. हालांकि पुलिस को चकमा देकर तस्कर फरार हो गया.


मिनी ट्रक से 50 लाख की शराब बरामद


बिछीवाडा थानाधिकारी रणजीत सिंग ने बताया कि गुजरात बॉर्डर से सटी रतनपुर पुलिस चौकी के सामने हाईवे पर गत रात नाकाबंदी कर रहे थे. सामने वाहन चेकिंग के दौरान बिछीवाड़ा की तरफ से गुजरात जाते हुये एक मिनी ट्रक को रुकवाया गया. वाहन को रोकते ही चालक केबिन से अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया. वाहन में अवैध शराब होने का अंदेशा होने पर तलाशी ली. अंदर कार्टन में पंजाब निर्मित शराब मिली. शराब की कीमत 50 लाख रुपए आंकी गई है.


Jaipur Delhi Highway Toll: टोल बढ़ने से आज से जयपुर-दिल्ली का सफर हुआ महंगा, जानें- नया किराया


गुजरात ले जाने की फिराक में थे तस्कर


मिनी ट्रक पर शराब के कुल 575 कार्टन थे. उन्होंने बताया कि शराब तस्करी (Liquor Smuggling) के लिये बंद बॉडी कंटेनर और मिनी ट्रक का इस्तेमाल किया जा रहा है. जब्त शराब को राजस्थान से गुजरात ले जाने की तैयारी थी. पुलिस ने तस्करों के मसूंबों को कामयाब नहीं होने दिया. तस्करों ने शराब को कबाड़ की तरह प्लास्टिक कट्टों में भर रखी थी ताकि खोलने पर भी किसी को शक ना हो. उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज तफ्तीश शुरू कर दी है. 


Udaipur News: चुनावी मोड में राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, उदयपुर को दी 89 करोड़ की सौगात