Rajasthan News: गुजरात में धड़ल्ले से हो रही शराब की सप्लाई, राजस्थान पुलिस ने बॉर्डर पर पकड़ा
Rajasthan: राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) ने बड़ी मात्रा में गुजरात जा रही अवैध शराब को जब्त किया है. वहीं जब्त की गई इस शराब की कीमत करीब 60 लाख रुपये बताई जा रही है.
Rajasthan News: गुजरात (Gujrat) ड्राई स्टेट है, फिर भी आए दिन यहां शराब की तस्करी होती रहती है. जिसे पुलिस द्वारा जब्त किया जाता है. देर रात भी पुलिस ने गुजरात बॉर्डर पर ऐसी ही बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. यहां राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) ने बड़ी मात्रा में गुजरात जा रहे शराब के जखीरे को जब्त किया. बड़ी बात यह है कि पुलिस की नजरों से बचाने के लिए तस्करों ने गैस के टैंकर का सहारा लिया था. तस्करों ने गैस के टैंकर में गैस की जगह शराब की पेटियों को भरकर रखा था. राजस्थान पुलिस ने जैसे ही टैंकर चैक किया तो वो भी चौंक गई.
ये कार्रवाई राजस्थान पुलिस की अंतिम चौकी पर की गई. इस चौकी के बाद गुजरात बॉर्डर शुरू हो जाता है. कार्रवाई बिछीवाड़ा थाने की रतनपुर पुलिस चौकी की ओर से की गई. वहीं बिछीवाड़ा पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि रतनपुर चौकी पर हमेशा की तरह देर रात नाकाबंदी की जा रही थी. इसी दौरान यहां उदयपुर की तरफ से एक गैस टैंकर आता हुआ दिखाई दिया. नाकेबंदी में तैनात पुलिस ने उसे रोका और चालक से पूछताछ की. चालक ने बताया कि ट्रक में गैस का टैंकर है, लेकिन पुलिस को उसकी बात पर शक हुआ. इसके बाद पुलिस ने टैंकर के ढक्कन को खोलकर देखा. पूरा टैंकर शराब की पेटियों से भरा हुआ था. इसके बाद पुलिस ने टैंकर को चौकी पर खड़ा करवाया.
पुलिस ने पकड़ी 60 लाख की शराब
चौकी पर टैंकर को खड़ा करने के बाद पुलिस ने बाड़मेर निवासी बाबूलाल को गिरफ्तार कर लिया. उसके बाद पुलिस ने शराब की गिनती शुरू की. गिनती में अलग-अलग ब्रांड की 850 पेटियां निकली. इसकी बाजार कीमत करीब 60 लाख रुपये बताई गई. बता दें कि रतनपुर बॉर्डर पर आए दिन गुजरात जाती अवैध शराब को जब्त किया जाता है. खास बात यह है कि इसमें पुलिस की मिलीभगत भी सामने आ चुकी है. साथ ही कुछ पुलिसकर्मी सस्पेंड भी किए गए हैं.