Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर अब सबकी नजरें प्रत्याशियों के नाम पर टिकीं हुई है. जिसमें हर दिन कांग्रेस और भाजपा के साथ अन्य दलों के एक प्रत्याशियों की लिस्ट वायरल हो जाती है. अब पिछले दो दिनों से एक लिस्ट भाजपा की वायरल हो रही है. जिसमें जयपुर जिले की 9 विधानसभा सीटों के लोगों का नाम है. सभी सीटों पर चर्चित नेताओं के नाम है. उसमें कोई एडवोकेट है तो कोई सीटिंग विधायक. इसमें से वो सीटें हैं जहां भाजपा के सीटिंग विधायकों को टिकट देने को लेकर 'विवाद' भी चल रहा है. ऐसे में ये लिस्ट बहुत चर्चा में है. हालाँकि, भाजपा ने इसपर अपनी बड़ी प्रतिक्रया दी है.
इससे भाजपा का कोई लेना देना नहीं
राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के मीडिया प्रभारी प्रमोद वशिष्ठ का कहना है कि ऐसी लिस्ट से पार्टी का कोई लेना देना नहीं है. ये किसने वायरल की है और कौन इसका जिम्मेदार है हम नहीं जानते. पार्टी की तरफ से अभी ऐसी कोई लिस्ट नहीं जारी की है.
ये हैं सीटें और नाम
इस वायरल लिस्ट में आदर्श नगर विधान सभा सीट के लिए भाजपा प्रत्याशी के रूप में अशोक परनामी, ओम स्वामी,राघव शर्मा,रवि नय्यर, संदीप शर्मा, सुनील दत्ता का नाम है. मालवीय नगर विधान सभा सीट से हाईकोर्ट के चर्चित एडवोकेट शशांक जैमिनी, सुनील कोठारी, डा एस एस अग्रवाल, पुनीत कर्नावत का नाम है. किशनपोल विधानसभा सीट से मोहनलाल गुप्ता, सुरेश पाटोदिया, एडवोकेट भारत शर्मा, अजय यादव, ध्रुवदास अग्रवाल और हवामहल विधानसभा सीट से सुरेंद्र पारीक, मनीष पारीक, अजय पारीक, विमल अग्रवाल, शैलेन्द्र भार्गव, मनोज भारद्वाज, वीरेंद्र शर्मा, निधिशेखर का नाम है. सांगानेर विधानसभा सीट से अशोक लाहोटी, रामचरण बोहरा, सौम्या गुर्जर,हिमांशु शर्मा, प्रणवेन्द्र शर्मा का नाम है. झोटवाड़ा विधान सभा सीट से राखी राठौड़, प्रताप भानु, तेज सिंह और विद्याधर नगर विधान सभा सीट से नरपत सिंह राजवी, राजेंद्र राठौड़, मुकेश पारीक, मुकेश दाधीच, अरुण चतुर्वेदी, मोहनलाल गुप्ता का नाम है. बगरू विधानसभा सीट से कैलाश वर्मा,धर्मवीर चंदेल, सविता का नाम वायरल लिस्ट में है. आमेर विधानसभा सीट के लिए डॉ सतीश पूनियां का नाम है.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Politics: I.N.D.I.A गठबंधन पर भड़के धामी, सनातन संस्कृति पर बयान को लेकर कांग्रेस नेताओं को घेरा