Lok Sabha Election 2024: राजस्थान विधानसभा चुनाव के नतीजों को सभी ने देखा. राज्य में बीजेपी की सरकार बन गई है. विधानसभा चुनावों को लोकसभा चुनाव से पहले सेमीफाइनल की तरह देखा जा रहा था. तीनों राज्यों राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी. बीजेपी के कार्यकर्ताओं का जोश हाई है. वहीं कांग्रेस को तीनों राज्यों में झटका लगा है. अब बारी लोकसभा चुनाव की है. जनता ने विधानसभा चुनाव में अपना मूड तो बता ही दिया है. इस बीच टाइम्स-नाउ ईटीजी ने लोकसभा चुनाव को लेकर एक सर्वे किया है. इसमें ये बताया गया कि अगर अभी लोकसभा चुनाव होते हैं तो राज्यस्थान में क्या होगा?
क्या कहते हैं सर्वे के आंकड़ें?
राजस्थान में लोकसभा की कुल 25 सीटे हैं. सर्वे के मुताबिक, अगर अभी लोकसभा चुनाव होते हैं तो बीजेपी को राजस्थान में 25-24 सीटें मिल सकती हैं. वहीं I.N.D.I.A गठबंधन के खाते में शून्य से एक सीट जा सकती है. अन्य का खाता खुलता दिखाई नहीं दे रहा है. सर्वे में बीजेपी खेमे के लिए खुशखबरी लेकर आया है. राजनीतिक दल अभी से ही लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं.
पिछले लोकसभा चुनाव के क्या रहे थे नतीजे?
पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 25 में से 24 सीटें मिली थीं. एक सीट पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के हनुमान बेनीवाल ने जीत दर्ज की थी. टाइम्स नाउ ईटीजी के सर्वे की मानें तो बीजेपी अपने पुराने प्रदर्शन को दोहरा सकती है.
इस बार विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जीती 115 सीटें
गौरतलब है कि इस बार के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को अकेले बहुमत मिल गया. राज्य की 199 सीटों पर हुए विधानसभा चुनावों में पार्टी को 115 सीटों पर कामयाबी मिली. इस बार के चुनाव में सांसदों को भी पार्टी ने मैदान में उतारा था. शुक्रवार (15 दिसंबर) को राज्य में शपथ ग्रहण समारोह भी हुआ, जिसमें भजनलाल शर्मा ने सीएम, दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी के कई सीनियर नेता मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें:
MP: मध्य प्रदेश को मिला लगातार दूसरी बार टाइगर स्टेट का दर्जा, जानें बाघों की संख्या?