Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को जोधपुर संभाग के कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव में जीत का मंत्र दिया. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी खुद अपने दम पर 370 और एनडीए गठबंधन के साथ 400 सीटें जीतेगी. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जोधपुर, पाली, जालौर-सिरोही बाड़मेर-जैसलमेर क्लस्टर बैठक के बाद पोलो मैदान में बूथ शक्ति केंद्र के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर हमारे देश का अभिन्न अंग था.
केंद्रीय गृहमंत्री ने कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र
अमित शाह ने कहा कि नेहरू की एक गलती के कारण धारा 370 लागू कर दी गई. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने वादे को पूरा किया. हमने जनता की आवाज सुनी. जनता ने कहा कश्मीर हमारा है. धारा 370 हटाने की कोशिश के दौरान समूक्षा विपक्ष एकजुट हो गया. विपक्ष ने आशंका जताई कि खून खराबा होगा लेकिन बिना किसी खून खराबे के जम्मू कश्मीर से धारा 370 भी हटा दी.
जनता के वोट की ताकत से हो पाया. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि 70 सालों तक केंद्र में कांग्रेस की सरकार रही. राम मंदिर निर्माण को लटकाने और अटकाने का काम कांग्रेस की सरकार ने किया.
'नरेंद्र मोदी हैट्रिक बनाकर एक बार फिर बनेंगे PM'
कांग्रेस ने राम मंदिर और भगवान राम के बारे में झूठे हलफनामे भी दिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वोटों की ताकत से अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बनवाया और प्राण प्रतिष्ठा भी कर ली गई. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि राजस्थान की 25 लोकसभा सीटें 2014 में 55 फीसद वोट के साथ बीजेपी को को दी थी. 2019 के लोकसभा चुनाव में एक बार फिर राजस्थान की जनता ने 65 फीसद वोटों का आशीर्वाद देकर नरेंद्र मोदी को दूसरी बार प्रधानमंत्री बनाया.
अब 2024 के लोकसभा चुनाव में 70 फीसद वोटों से 25 की 25 सीटों पर जनता का आशीर्वाद मिलेगा. नरेंद्र मोदी हैट्रिक बनाकर एक बार फिर प्रधानमंत्री बनेंगे.
MSP पर गेहूं-सरसों की खरीद न होने से किसान परेशान, सस्ते दाम पर फसल बेचने को मजबूर