Ashok Gehlot Meets Mukul Wasnik: लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को चुनौती देने के लिए हर राज्य में इंडी गठबंधन एक्टिव हो गया है. राजस्थान में भी लोकसभा सीटों के बंटवारे को लेकर विचार मंथन चरम पर है. अपने अन्य सहयोगी दलों के साथ बातचीत कर कांग्रेस को यह फैसला लेना है कि कितनी और किन सीटों पर अन्य पार्टी के प्रत्याशी उतारे जाएंगे. हालांकि, अभी तक इसको लेकर कोई आधिकारिक एलान नहीं हुआ है लेकिन विचार विमर्श का दौर कायम है. इसी क्रम में राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने दिल्ली पहुंचे और कांग्रेस नेता और नेशनल अलायंस कमेटी के संयोजक मुकुल वासनिक (Mukul Wasnik) से मुलाकात की.
कांग्रेस के प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने जानकारी दी है कि दिल्ली में मुकुल वासनिक और अशोक गहलोत की मुलाकात हुई है. इस मीटिंग में सीट शेयरिंग के मसले पर बातचीत की गई है. लोकसभा चुनाव को लेकर यहां पर कांग्रेस पूरी तरह से कसरत कर रही है. कांग्रेस जल्द ही प्रत्याशियों के नामों की घोषणा भी कर सकती है.
इंडी गठबंधन के अन्य दलों को कौन सी सीटें?
वहीं, एक खबर यह भी है कि राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस 22 पर अपने उम्मीदवार उतारने का प्लान कर रही है. वहीं, इंडी गठबंधन के अन्य दलों को तीन सीटें बांटने की रणनीति है. संभावित तौर पर बात करें तो भारत आदिवासी पार्टी (BAP) को एक बांसवाड़ा के डूंगरपुर की एक सीट, हनुमान बेनीवाल की पार्टी रालोद को नागौर की सीट और CPI(M) को सीकर या झुंझुनू में से एक सीट देने का प्लान किया जा सकता है. इसके लिए अन्य दलों के साथ चर्चा कर जल्द सहमति बनाई जा सकती है.